Bad Habits: क्या आप भी नाक में बार-बार डालती हैं उंगली ? बीमार कर सकती ये आदत, जानें इसके खतरानक नुकसान

 
Bad Habits: क्या आप भी नाक में बार-बार डालती हैं उंगली ? बीमार कर सकती ये आदत, जानें इसके खतरानक नुकसान

Bad Habits: आपने कई बार लोगों को बार-बार अपनी नाक में उंगली डालते हुए देखा होगा। ये आदत न सिर्फ देखने में अजीब लगती है बल्कि ये आपको बीमार तक बना सकती है।

अल्जाइमर व डिमेंशिया का हो सकते हैं शिकार

बार-बार नाक में उंगली डालने की आदत अल्जाइमर व डिमेंशिया का शिकार भी बना सकती है। दरअसल, नाक को बार-बार कुरेदने से नाक की भीतरी परत को नुकसान पहुंचाता है, जिससे बैक्टीरिया को खून में मिलकर दिमाग तक पहुंचने का आसान रास्ता मिल सकता है। इस अध्ययन में शोधकर्ता दिमाग से नाक को सीधे जोड़ने वाली नस के साइनस बग के संपर्क में आने पर होने वाले असर का अध्ययन कर रहे थे। चूहों पर हुए इस अध्ययन में 72 घंटे के भीतर ही दिमाग में उस बैक्टीरिया की मौजूदगी देखी गई। साथ ही एक माह के भीतर चूहों में प्रोटीन प्लाक बनने लगे, जो अल्जाइमर से संबंधित होते हैं। 

ऑस्ट्रेलिया में हुआ शोध

ऑस्ट्रेलिया की ग्रिफिन यूनिवसिर्टी के शोधकों के अनुसार, पहली बार इस बात का खुलासा हुआ है कि क्लेमाइडिया न्यूमोनिए बग सीधे नाक से दिमाग तक पहुंच सकता है। हालांकि क्लेमाइडिया न्यूमोनिए, एक सामान्य बैक्टीरिया है, जिससे गले, कान, साइनुसाइड से जुड़ी समस्याएं होती हैं। जब यह बैक्टीरिया फेफड़ों के जरिए शरीर में प्रवेश करता है, तो शरीर का रक्षात्मक कवच उसे दिमाग से पहुंचने से रोक लेता है। पर नाक की भीतरी परत से वह सीधे दिमाग से जुड़ जाता है।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें-Business Idea: औषधीय गुण से भरपूर इस चीज की करें खेती, 10 गुना अधिक होगा मुनाफा, जानें कैसे बने मालामाल

Tags

Share this story