{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Badam Katli Recipe: सर्दियों में स्वादिष्ट बादाम कतली का उठाए लुत्फ, शरीर को भी रखेंगी गर्म, बहुत आसान है रेसिपी

 

Badam Katli Recipe: ठंड के मौसम में खान-पान में खास तौर पर ध्यान  रखना चाहिए  सर्दियों के ठंड के कारण मौसमी बमारियों से दूर रहने के लिए खान-पान पर ध्यान देना भी जरूरी है। आप हम आपके लिए स्वादिष्ट बादाम कतली की रेसिपी लेकर आए हैं. आप इन्हें बनाकर स्टोर कर सकते हैं. आइए जानते हैं विधि।

बनाने के लिए सामग्री

बादाम - 1 कप पिसी हुई चीनी

1 कपघी - 2 बड़े चम्मच दूध

½ कपकेसर के धागे - 10-12

बादाम कतली बनाने की विधि

  • सबसे पहले बादाम को कुछ घंटे भिगोकर रखना है। इसके लिए एक बाउल में पानी गर्म करें और उसमें बादाम डाल दें।
  • जब तक बादाम भीग रहें हैं इतने में हम बाकी काम कर लेंगे। साथ ही एक बाउल में आधी कटोरी दूध डालें फिर इसमें केसर के धागे रखकर साइड में रख दें।
  • 15 मिनट बाद बादाम के सभी छिलके निकाल लेंगे।
  • छिलका हाथों से निकालें. अब एक बाउल में पानी गर्म करें उसमें छिले हुए बादाम डालकर 1 घंटे के लिए ढककर रख दें।
  • 1 घंटे बाद जब बादाम फूल जाए तो इन्हें मिक्सी में डालकर बारीक पीस लें।
  • मिक्सी में 4 चम्मच दूध और बादाम डालकर चला दें. अगर आपको यह सूखा लगे तो थोड़ा दूध और डालकर चला दें।
  • पेस्ट को एक बाउल में निकाल लेंगे.अब एक नॉन स्टिक पैन में 2 चम्मच घी डालकर गर्म करेंगे फिर बादाम का पेस्ट इसमें मिला देंगे।
  • अब इसे लगातार चलाना है जब तक यह एकदम गाढ़ा ना हो जाए। याद रहे इसे लगातार चलाना है. जब आपको मिश्रण गाढ़ा लगे तो ऊंगली पर रखकर चेक कर लें अगर थोड़ा पतला और गीला लग रहा है तो मिश्रण को थोड़ी देर और पकाएं।
  •  जब यह एकमद जम जाए तो उसे कढ़ाही से निकालकर एक बाउल में रख दें. इसके बाद इसे ठंडा होने दें।
  • इतने में एक बटर पेपर पर चारों तरफ हल्का घी लगा लें साथ ही बेलन पर घी लगाकर तैयार कर लें. मिश्रण ठंडा होने के बाद एक बड़ी लोई बनाएं और बटर पेपर पर हल्के हाथों से बेल लें. इसको थोड़ा मोटा ही रखें।
  • जब यह और अच्छी तरह जम जाए तो चाकू की मदद से इसे काट लें.काटने के बाद इसे फ्रिज में रखकर जमाएं. आपकी बादाम कतली तैयार है।

इसे बनाने में लगने वाला समय

बादाम कतली का बनाने में समय 2 घंटे का समय लगता है।

ये भी पढ़ें: Tattoo Tips: शरीर के किस हिस्से पर टैटू बनाना होता है सबसे दर्दनाक? जरूरी है ये सावधानी, वरना हो जाएंगे परेशान