Beauty Tips: 40 की उम्र मे भी दिखेंगी 25 साल की जवान, एलोवेरा से बने इस फेस पैक का करें इस्तेमाल

 
Beauty Tips: 40 की उम्र मे भी दिखेंगी  25 साल की जवान, एलोवेरा से बने इस फेस पैक का करें इस्तेमाल

Beauty Tips:  एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुणों से युक्त एलोवेरा गुणों से युक्त एलोवेरा त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद है। इसके नियमित इस्तेमाल से त्वचा हाइड्रेटिड रहती है। सनबर्न और रैशेज की समस्या से राहत मिलती। पिंपल्स के निशान खत्म होते हैं। स्वस्थ- सुंदर त्वचा के लिए इसे पैक इस्तेमाल करें। जानें कैसे तैयार करें पेक।

1 एलोवेरा-पपीता फेस पैक

सामग्री- एक टेबलस्पून फ्रेश एलोवेरा जेल, एक टेबलस्पून पपीते का गूदा, कुछ बूंदें गुलाब जल

विधि

- बोल में सारी चीज़ें मिलाकर पेस्ट बना लें।

- इसे चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो दें।

- हफ्ते में दो बार यह पैक लगाएं।

2. एलोवेरा- शहद फेस पैक

WhatsApp Group Join Now

सामग्री- एक टेबलस्पून फ्रेश एलोवेरा जेल, एक टीस्पून शहद, एक चुटकी हल्दी, कुछ बूंदें गुलाब जल

विधि

- बोल में सारी चीज़ें मिलाकर पेस्ट बना लें।

- इसे चेहरे- गर्दन पर लगाएं और 5 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो दें।

- हफ्ते में दो बार इसे लगाएं, त्वचा खिल उठेगी।

3. एलोवेरा- दही फेस पैक

सामग्री- एक टेबलस्पून दही, एक टेबलस्पून फ्रेश एलोवेरा जेल, चौथाई टीस्पून नींबू या आधा टीस्पून शहद

विधि

- बोल में सारी चीज़ें मिलाकर पेस्ट बना लें।

- इसे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो दें।

- हफ्ते में एक बार इसे लगाएं।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम

Tags

Share this story