comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलBeauty Tips: फेशियल के बाद भूलकर भी ना करें ये 5 काम, नहीं तो चेहरे का हो जाएगा सत्यानाश

Beauty Tips: फेशियल के बाद भूलकर भी ना करें ये 5 काम, नहीं तो चेहरे का हो जाएगा सत्यानाश

Published Date:

Beauty Tips: अक्सर फेशियल के बाद कुछ ऐसी गलतियां हो जाती है, जिससे फेशियल कर ग्लो तो चला ही जाता है साथ ही आपकी स्किन भी डल और मुरझाई हुई नजर आती है। ऐसे में हम आपको बताते हैं कि फेशियल के बाद आपको किन इन चीजों को नहीं करना चाहिए

धूप से बचें 


अगर आपने फेशियल करवाया है, तो कोशिश करें कि आप एक-दो दिन धूप में ना जाए। जो भी काम हो वो 12:00 बजे से पहले शाम को 5:00 बजे के बाद करें और घर में भी सनस्क्रीन का प्रयोग करें, क्योंकि फेशियल के बाद स्किन के रोम छिद्र खुल जाते हैं और जब सूरज की तेज किरणें स्किन पर पड़ती है, तो ये काली पड़ने लगती है।

मेकअप से दूर रहें 


फेशियल के बाद आपको कम से कम 2 से 3 दिन तक कोई भी मेकअप प्रोडक्ट अपने चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि फेशियल कराने के बाद स्किन की पोर्स खुल जाते हैं और जब आप फेस पर मेकअप लगाती है तो मेकअप इसमें जमा हो सकता है, जिससे आगे जाकर पिंपल्स और वाइटहेड की समस्या हो सकती है। इसलिए किसी भी पार्टी या शादी में जाने से 5 से 6 दिन पहले ही फेशियल करवाएं।

साबुन या फेस वॉश का इस्तेमाल ना करें 


फेशियल करवाने के बाद आप साबुन या फिर फेस वॉश का इस्तेमाल नहीं करें, क्योंकि अगर आप फेस वॉश का इस्तेमाल करती हैं तो फेशियल का असर बेअसर हो जाता है। ऐसे में फेस को 1-2 दिन तक खाली पानी से धोएं और इससे पैट ड्राई करके पोछें। तेजी से मुंह को रगड़े नहीं।

स्किन केयर प्रोडक्ट से रहे बचकर 


केमिकल वाले स्किन केयर प्रोडक्ट्स को फेशियल के बाद अपने चेहरे पर बिल्कुल भी नहीं लगाए, क्योंकि फेशियल के बाद आपका चेहरा क्लीन और मॉइश्चर रहता है। ऐसे में आपको किसी भी प्रकार के केमिकल प्रोडक्ट की जरूरत नहीं होती है। आप स्किन को हाइड्रेट करने के लिए एलोवेरा जेल लगा सकती हैं।

तनाव ना लें 


फेशियल का असर तभी आपके चेहरे पर नजर आता है और आपकी स्किन तभी ग्लो करती है, जब आप स्ट्रेस फ्री होते हैं। अगर आप ज्यादा स्ट्रेस ले लेती हैं तो फेशियल का ग्लो भी रुक जाता है और आपकी स्किन मुरझाई हुई और डल नजर आती है।

ये भी पढ़ें- IRCTC Tour Package: सस्ते में घूमें हरिद्वार, मसूरी और ऋषिकेश, जानें कितना आएगा खर्च

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे बुध, और किस राशि को बुध को मनाने की होगी ज़रूरत?

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के...

Hair Care Tips: लुक दिखने लगा है ओल्ड एच? 5 टिप्स से गंजे सिर पर भी उग जाएंगे बाल!

Hair Care Tips: बालों का झड़ना एक सामान्य समस्या है...

श्रम शक्ति भवन के सामने  ईपीएस 95 पेंशनरों ने किया मूक धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली,  न्यूनतम 7500/- रुपये मासिक पेंशन एवं महंगाई...

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर पहुंची महिला सशक्तिकरण रैली, हुआ भव्य स्वागत

Greater Noida: नवरात्र सप्ताह के पहले दिन 22 मार्च को...

Nitin Gadkari ने नागपुर में दिया चौंकाने वाला बयान, क्या ले सकते हैं चुनावी राजनीति से रिटारमेंट, जानें

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी...