Beauty Tips: रात को सोने से पहले चेहरे पर करें इस तेल से मालिश, फेस पर आएगा गजब का ग्लो

 
Beauty Tips: रात को सोने से पहले चेहरे पर करें इस तेल से मालिश, फेस पर आएगा गजब का ग्लो

Beauty Tips अगर आप चेहरे की रंगत खोने या दाग-धब्बों से परेशान हैं तो अपने नारियल का पानी पीने से आपको फायदा होगा।  वहीं हेल्दी के स्किन के लिए नारियल तेल का इस्तेमाल काफी असरदार माना गया है।

स्किन के लिए बेहद फायदेमंद है नारियल का तेल
नारियल तेल में एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं जो स्किन में होने वाली परेशानियों को दूर करने में मदद करते हैं. इस नेचुरल ऑयल का इस्तेमाल कई तरीके से किया जाता है. कुछ लोग इसे बातों में लगाते हैं, तो कई लोग इसे कुकिंग ऑयल के तौर पर यूज करते हैं. अगर आप इसे फेशियल स्किन पर लगाएंगे तो चौंकाने वाले फायदे नजर आएंगे.

नारियल तेल का कैसे करें इस्तेमाल
रात को सोने से पहले फेस को अच्छी तरह धो लें और फिर तेल को हथेली पर लगा कर दाग-धब्बों पर मलें. इसके बाद चेहरे पर मालिश करें और रात भर के लिए छोड़ दें. ऐसा करने पर डार्क स्पॉट दूर हो जाएंगे और त्वचा में कसावट आने लगे हैं।

WhatsApp Group Join Now

रोजाना रात को इस तरह नारियल के तेल से मालिश करने से इसका असर कुछ ही दिन में दिखने लगेगा क्योंकि त्वचा मे खून का संचार बेहतर तरीके से होने लगता है। नारियल तेल को चेहर पर लगाने फेस पर गजब का निखार आ जाएगा और फेशियल स्किन भी टोन हो जाएगी।

आप चाहें तो नारियल के तेल में नींबू का रस, ग्लिसरीन और गुलाब जल को अच्छी तरह मिक्स कर लें. इस पेस्ट को फेस पर लगाकर हल्के हाथों से मालिश कर दें।  अब करीब आधे घंटे तक इसे छोड़ दें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा साफ कर लें। यदि आपकी त्वचा तैलीय है तो नारियल तेल में एक चम्मच दही मिलाकर फेस पैक बना लें और चेहरे पर मालिश करते हुए अप्लाई करें. अब 30 मिनट के आप इसे साफ पानी से धो लें. इससे स्किन पर शानदार ग्लो आ जाता है।

यह भी पढ़े: अगर आपके पास मौजूद है 5 और 10 रुपए का यह सिक्का, तो आप भी बन सकते हैं लखपति

Tags

Share this story