Beauty Tips: गर्मी में चेहरे पर बना रहेगा ग्लो, स्किन केयर की बस 4 टिप्स करें फॉलो

 
Beauty Tips: गर्मी में चेहरे पर बना रहेगा ग्लो, स्किन केयर की बस 4 टिप्स करें फॉलो

 Beauty Tips: गर्मी में चेहरे पर काले दाग और पसीने की वजह से कालापन आने लगता है। चेहरे की देखभाल करने बहुत जरूरी है। आपने अपने चेहरे को संवारने और निखारने के बारे में सोचा की नहीं।  क्योंकि घर की साज सजावट में कहीं आप खुद को ना भूल जाएं। ऐसे में हम यहां पर कुछ ऐसे टिप्स दे रहे हैं जिसको अपनाकर आप खुद को खूबसूरत बना सकती हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे करें स्किन की केयर करें

चेहरे पर आ जाएगा ग्लो, जानें टिप्स 

1.रोजाना एक गिलास पानी में 01 चम्मच शहद डालकर रोज सुबह में पीना शुरू कर दें. ऐसा करने से आपका पेट भी साफ होगा और चेहरे पर चमक भी बनी रहेगी. 

2.नारियल के तेल से रोज चेहरे का मसाज करें. इससे भी फेस पर शाइन आता है. इसके अलावा मेकअप के पहले अगर आप ऑयल मसाज कर लेते हैं तो प्रोडक्ट अच्छे से फेस पर ऑब्जर्व होगा.

WhatsApp Group Join Now

3.चेहरे की निखार कायम रहे इसके लिए आप ज्यादा से ज्यादा पानी पी सकते हैं. यह सबसे नेचुरल तरीका होता है. स्किन की चमक बनाए रखने के लिए.

4. एलोवेरा जैल का इस्तेमाल भी आपके लिए बहुत अच्छा होगा. यह कोशिकाओं के विकास के लिए बहुत अच्छा होता है. इससे आपके स्किन पर निखार आएगा।

ये भी पढ़ें- Health Tips: बदलते मौसम में बच्चों का रखें खास ध्यान, नहीं तो हो जाएंगे मासूम ब्रोंकाइटिस के शिकार, ऐसे रखें सुरक्षित

Tags

Share this story