Beauty Tips: आईब्रो बनवाने के दौरान होने वाले असहनीय दर्द से मिलेगा छुटकारा, जानें बड़े काम की टिप्स

 
Beauty Tips: आईब्रो  बनवाने के दौरान होने वाले असहनीय दर्द से मिलेगा छुटकारा, जानें बड़े काम की टिप्स

Beauty Tips :लगभग हर महिला आइब्रो, अपर लिप्स, फोरहेड कई तो फेशियल थ्रेडिंग भी करवाती हैं। लेकिन थ्रेडिंग के समय असहनीय दर्द होता है, क्योंकि जब धागे से बालों को खींचकर निकाला जाता है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितना दर्द होता होगा। ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि थ्रेडिंग के दौरान आपको किन चीजों का ध्यान रखना चाहिए, जिससे आपको दर्द ना हो और बाद में रेडनेस भी ना आए

थ्रेडिंग करवाते समय इन चीजों का रखें ध्यान

  • अगर आप पार्लर में थ्रेडिंग बनवाने जा रहे हैं या घर पर ही प्लकर की मदद से बालों को खींच रहे हैं, तो इससे पहले कोई भी मॉइस्चराइजिंग जेल या एलोवेरा जेल अपनी स्किन पर जरूर लगा लें। ऐसा करने से स्किन सॉफ्ट हो जाती है और बाल आसानी से निकलते हैं।
  • थ्रेडिंग के दौरान दर्द से बचने के लिए आप पहले एक बर्फ के टुकड़े से दोनों आइब्रो की अच्छी तरह से मसाज करें। इससे वहां की स्किन सुन्न हो जाती है और दर्द कम होता है। 
  • थ्रेडिंग करवाने के बाद में भी बर्फ घिसने से आइब्रो के आसपास रेडनेस नहीं आती है और छोटे छोटे दाने भी नहीं निकलते हैं।
  • थ्रेडिंग के दौरान दर्द को कम करने के लिए आप चिंगम चबाना शुरू कर दें, क्योंकि चिंगम आपका ध्यान भटकाने का काम करता है। जिससे आपको दर्द का एहसास नहीं होता है, इसलिए आइब्रो बनवाने के दौरान कई लोग चिंगम खाते हैं।
  • अगर आइब्रो बनाते समय आपको बहुत दर्द होता है तो आप अपनी स्किन को हमेशा टाइट रखे। टाइट स्किन होने से बाल आसानी से निकल सकते हैं। सिर्फ आइब्रो ही नहीं बल्कि फोरहेड, अपर लिप्स और फेस थ्रेडिंग करवाते समय भी आप इस चीज को ध्यान रखें।
  • अगर आप घर पर ही प्लकर की मदद से आइब्रो बना रहे हैं तो आप नहाने के बाद तुरंत ये काम करें, क्योंकि इस समय हेयर फॉलिकल्स खुले होते हैं और बाल आसानी से निकल जाते हैं और दर्द भी नहीं होता है। घर पर आइब्रो बनाने के दौरान कभी भी पुराने प्लकर का यूज नहीं करें। इससे स्किन इंफेक्शन हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम

Tags

Share this story