{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Beauty Tips: चेहरे के दाग धब्बे झट से करेगा Potato Face Pack, चांद सा निखर आएगा चेहरा

 

Beauty Tips Potato Face Pack: आलू एक ऐसी सब्जी जिसका प्रयोग हर कहीं पर भी कर लेते हैं। आलू तो हर घर में बनाया और खाया जाता है। ऐसे में अगर आप सोच रही हैं कि आलू सिर्फ खाने के काम आता है तो ये बात गलत है क्योंकि आलू त्वचा और स्किन प्रॉबल्स के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है। आलू चेहरे के दाग-धब्बे, कील मुंहासे और डार्क सर्कल को दूर करने में मदद करता है। साथ ही अगर आलू को रोजाना चेहरे पर लगाया जाए तो स्किन का कालापन दूर हो जाता और ग्लो वापस आता है। तो चलिए आपको बताते हैं कैसे करते हैं स्किन पर पोटैटो फेस पैक Potato Face Pack का इस्तेमाल।

1. आलू-मुल्तानी मिट्टी फेस पैक

  1. यह फेसपैक आपकी त्‍वचा में निखार लाने के साथ ही मुंहासे वाली त्‍वचा की सूजन को कम करने में भी मददगार है।
  2. इसके लिए आप बिना छीले आधे आलू का पेस्‍ट बना लें।
  3. अब उसमें 3 से 4 चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी और कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर पेस्ट तैयार करें।
  4. अब इस पेस्‍ट को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें।
  5. यह पैक आपकी स्किन को चमकदार बनाता है।

2. आलू-अंडे फेसपैक

  • आलू और अंडे के फेसपैक को लगाने से चेहरे के पोर्स टाइट होते हैं।
  • आप आधे आलू के रस में एक अंडे का सफेद हिस्सा मिलाकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। 
  • इसे चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • बाद में सादे पानी से चेहरा धो लें। आपको तुरंत फर्क नजर आएगा।

3. आलू-हल्दी का फेसपैक

  1. आलू और हल्‍दी के फेसपैक के नियमित उपयोग से त्‍वचा का रंग साफ होने लगता है। 
  2. इसके लिए आप आधे आलू को कद्दूकस करके इसमें एक चुटकी हल्‍दी मिलाएं।
  3. अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर आधे घंटे के लिए छोड़ दें।
  4. बाद में चेहरा पानी से साफ कर लें।
  5. इस फेसपैक को हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं।

यह भी पढ़ें- Cucumber Raita: ककड़ी रायते के साथ गर्मी में रखें खुद को ठंडा ठंडा, ऐसे तैयार करें रेसिपी