comscore
Wednesday, March 29, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलBesan ke pakode ki sabji Recipe: नए साल हो जाए कुछ नया, ट्राय करें बेसन की पकौड़े की सब्जी, टेस्ट में भी है लाजवाब

Besan ke pakode ki sabji Recipe: नए साल हो जाए कुछ नया, ट्राय करें बेसन की पकौड़े की सब्जी, टेस्ट में भी है लाजवाब

Published Date:

Besan Pakora Ki Sabji: आज हम आपको बेसन पकोड़े की सब्जी बनाने का बेहद आसान तरीका बताने वाले हैं। ये सब्जी आपकी रसोई में पहले से ही मौजूद सामान से ही बन जाएगी। तो आइए आपको बताते हैं कि इस सब्जी को बनाने के लिए क्या सामग्री चाहिए।

बनाने के लिए चाहिए ये सामग्री चाहिए

  • बेसन- 100 ग्राम
  • प्याज- 2 मीडियम साइज बारीक कटी
  • टमाटर- 3 मीडियम साइज बारीक कटा
  • हरी मिर्च- 3 से 4 कटी हुई
  • लहसुन, अदरक पेस्ट- 1 चम्मच
  • कसूरी मेथी- 1 चम्मच
  • अजवाइन- ¼ चम्मच
  • जीरा- 1 चम्मच
  • अमचूर- ½ चम्मच
  • मोटी सौंफ पाउडर ¼ चम्मच
  • नमक- स्वादानुसार
  • हल्दी- ¼ चम्मच
  • गरम मसाला- ½ चम्मच
  • धनिया पाउडर-1 चम्मच
  • हरा धनिया, लाल मिर्च स्वादानुसार
  • हींग- ¼ चम्मच
  • तेल- पकौड़ी तलने और सब्जी छौंकने के लिए
  • पानी-जरूरत मुताबिक

बनाने की विधि

  • सबसे पहले एक बर्तन में बेसन लें।
  • बेसन में अजवाइन, हल्दी, लाल मिर्च, कसूरी मेथी, आमचूर और हरी मिर्च डालकर उसका पेस्ट बना लें। पेस्ट अच्छे से फेंट ले।
  • इस पेस्ट में सबसे लास्ट में नमक डालें। ऐसा करने से नमक तेज नहीं होगा। फिर इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए ढककर रख दें। इससे पकौड़ी मुलायम बनेंगी।
  • इसके बाद कड़ाई में पकौड़ी बनाने के लिए तेल गर्म करें। तेल गर्म होने पर चम्मच की मदद से कड़ाई में बेसन का पेस्ट से छोटी-छोटी पकौड़ियां बना लें।
  •  मध्यम आंच पर पूरे पेस्ट की पकौड़ी तैयार कर रख लें।
  • फिर एक कड़ाई में 2 से 3 चम्मच तेल लें। इसमें जीरा, हींग डालें। फिर प्याज डालकर उसे हल्का ब्राउन होने तक फ्राई कर लें।
  •  इसके बाद अदरक लहसुन का पेस्ट डालना है। 2 मिनट भूनने के बाद  फिर इसमें टमाटर, हरी मिर्च डाल दें।
  •  टमाटर डालने के बाद इसमें हल्दी, धनिया पाउडर, मोटी सौंफ पाउडर, लाल मिर्च, अमचूर डाल दें। यहां आमचूर की जगह दही भी डाल सकते हैं। दही ऑप्शनल है। तीन चम्मच दही को अच्छे से फेंट कर डालना है। दही डालने के तुरंत बाद ग्रेवी को कुछ देर चलाते रहना जरूरी है। इससे दही फटेगी नहीं। फिर ग्रेवी जब पक जाए और तेल छोड़ने लगे तो उसमें तीन गिलास पानी डाल दें।
  • अब यहां नमक और गरम मसाला डालें। फिर इस ग्रेवी में एक उबाल आने दें और उसके बाद उसमें सारी पकौड़ियां डाल दें।
  • अब सब्जी को ढककर पांच मिनट तक पकाएं। लास्ट में सब्जी पर हरे धनिए से गार्निश करें और इसे पराठा, रोटी किसी के साथ भी परोसें।

ये भी पढ़ें- Health Tips: पाचन को दुरुस्त बनाने के लिए डाले ये आदतें, कई दिक्कतें होने लगेंगी कम 

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि पर मेहरबान रहेंगे बुध, और किस राशि को बुध को मनाने की होगी ज़रूरत?

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के...

Hair Care Tips: लुक दिखने लगा है ओल्ड एच? 5 टिप्स से गंजे सिर पर भी उग जाएंगे बाल!

Hair Care Tips: बालों का झड़ना एक सामान्य समस्या है...

श्रम शक्ति भवन के सामने  ईपीएस 95 पेंशनरों ने किया मूक धरना प्रदर्शन

नई दिल्ली,  न्यूनतम 7500/- रुपये मासिक पेंशन एवं महंगाई...

Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर पहुंची महिला सशक्तिकरण रैली, हुआ भव्य स्वागत

Greater Noida: नवरात्र सप्ताह के पहले दिन 22 मार्च को...

Nitin Gadkari ने नागपुर में दिया चौंकाने वाला बयान, क्या ले सकते हैं चुनावी राजनीति से रिटारमेंट, जानें

Nitin Gadkari: केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी...