Best Honeymoon Destinations: नये साल में हनीमून पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो 3 शहर हैं परफेक्ट

 
<strong>Best Honeymoon Destinations</strong>: नये साल में हनीमून पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो 3 शहर हैं परफेक्ट

 

Best Honeymoon Destinations: अगर आप भी अभी-अभी शादी हुई है और नया साल में हनीमून के जाना चाहते है तो आपके लिए भारत में एक से बढ़कर एक जगहें हैं। जहां घूमने निकला जा सकता है। इन जगहों पर प्रकृति की खूबसूरत छटा का अनुभव तो ले ही पाएंगे, साथ ही एकदूसरे के साथ खास समय बिता पाएंगे सो अलग। आइए जानतें।

नये साल पर बेस्ट हनीमून डेस्टिनेशंस (Best Honeymoon Destinations In New Year)

नैनीताल 

<strong>Best Honeymoon Destinations</strong>: नये साल में हनीमून पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो 3 शहर हैं परफेक्ट

दिसंबर और जनवरी में नैनीताल की खूबसूरती अपने चरम पर होती है. हनीमून के लिए यह जगह खासतौर से बेस्ट डेस्टिनेशंस की गिनती में आती है. यहां खूबसूरत वादियां भी हैं और एक्टीविजी में बोटिंग और साइटसीइंग भी। यहां 4 से 5 दिनों के लिए अच्छी हनीमून ट्रिप की जा सकती है।

WhatsApp Group Join Now

जैसलमेर

<strong>Best Honeymoon Destinations</strong>: नये साल में हनीमून पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो 3 शहर हैं परफेक्ट

पहाड़ी इलाकों से बेहद अलग रेगिस्तान वाले इस शहद की खूबसूरती भी कुछ कम नहीं है। यहां हनीमून के लिए जाएं तो 6 से 7 दिनों के लिए जरूर रुकें। आप जैसलमेर फोर्ट, थार हेरिटेज म्यूजियम, गादीसार लेक और सलाम सिंह की हवेली पर जा सकते हैं। यहां सबसे अच्छा होता है अक्टूबर से मार्च के बीच का मौसम।

उदयपुर 

<strong>Best Honeymoon Destinations</strong>: नये साल में हनीमून पर जाने का बना रहे हैं प्लान, तो 3 शहर हैं परफेक्ट


राजस्थान के इस शहर को रोमांटिक पैराडाइस भी कहा जा सकता है।यहां की खूबसूरत झीलें और सुंदर किले घूमने-फिरने के लिए बेहद अच्छे हैं। कपल्स यहां पर सनसेट टैरेस पर जा सकते हैं, लेक पिचोला पर बोट राइड कर सकते हैं, अंबरी घाट पर जा सकते हैं, ऊंट सफारी पर निकल सकते हैं और पैराग्लाइंडिग भी कर सकते हैं. इस खूबसूरत शहर में वो सब है जो आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।

टेस्टिंग की बात कही है।

ये भी पढ़ें- Corona Prevention Tips: Pulmonologist से जानें कितना खतरनाक है कोरोना का ये नया वैरकिएंट, बचाव के लिए अभी से करें ये काम

Tags

Share this story