comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलबीकानेर हाउस में डायलॉग्स सीरीज का दूसरा दिन, कला का हुनर दिखाने का मिल रहा मौका

बीकानेर हाउस में डायलॉग्स सीरीज का दूसरा दिन, कला का हुनर दिखाने का मिल रहा मौका

Published Date:

नई दिल्ली के बीकानेर हाउस में चल रहे ‘भारत कला मेला’ और ‘बीकानेर हाउस प्रबंधन समिति’ द्वारा ‘बीकानेर हाउस डायलॉग्स सीरीज’ के दूसरे दिन स्वतंत्र क्यूरेटर और कला समीक्षक श्रीमती उमा नायर, पूर्व मिस इंडिया और कंटेंट क्यूरेटर शिवानी वजीर और भरतनाट्यम नृत्यांगना भद्र सिन्हा ने किया अपनी क्षेत्र के लंबे अनुभवों को साझा किया।

Bikaner House Dialogues Series’

समारोह में अतिरिक्त मुख्य सचिव सह मुख्य आवासीय आयुक्त श्रीमती शुभ्रा सिंह और अन्य ने सभी मेहमान कलाकारों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। कार्यक्रम के आरंभ में आवासीय आयुक्त श्री धीरज श्रीवास्तव ने मेहमान कलाकारों का परिचय देते हुए उन्हें चर्चा के लिए आमंत्रित किया।

इस संवाद श्रृंखला में श्रीमती उमा नायर ने कहा कि बीकानेर हाउस में आना न केवल मेरा सौभाग्य है, बल्कि यह एक श्रद्धा और अपनापन है। उन्हानें कहा कि यहां से उनके बचपन की यादें जुड़ी हुई है। इस अवसर पर उन्होेंने अपने अनुभवों के बारे में विस्तृत रूप करते हुए उन्होेंने एक कविता भी प्रस्तुत की।

इस अवसर पर सुश्री शिवानी वजीर ने बीकानेर हाउस के प्राकृतिक सौंदर्य की सराहना करते हुए इंडिया गेट जैसे अति विषिष्ट स्थान पर इस तरह की सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आयोजकों को बधाई दी। उन्होंने चर्चा के दौरान अपने अनुभवों का वर्णन किया।

संवाद श्रृंखला में भद्रा सिन्हा ने कहा कि बीकानेर हाउस की प्रषंसा करते हुए इसे एक विरासत और सांस्कृतिक अनुभव का केन्द्र बताया। उन्होंने नृत्य कला की समृद्धता के बारे में आगंतुकों को अवगत करवाया।

बता दें कि बीकानेर हाउस में कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए साप्ताहिक इंडिया आर्ट फेयर का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्घाटन राज्य की मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने किया। इस कार्यक्रम की संवाद श्रंखला के पहले दिन सांसद श्री शशि थरूर सहित विभिन्न क्षेत्रों की विख्यात हस्तियों ने भाग लिया। यह समारोह 12 फरवरी तक चलेगा।

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: कौनसी है वो आईपीएल टीम जिसकी फैन फॉलोइंग है सबसे ज्यादा, जानें

IPL 2023: आईपीएल (IPL) 16 की शुरूआत 31 मार्च से होने...

PAN card: 31 मार्च से पहले कर लें ये काम वरना हो जाएगा आपका नुकसान

PAN card Aadhaar Link: आजकल  पैन कार्ड  बहुत जरूरी...

Indian Railways ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम, जारी की ये गाइडलाइन

I:ndian Railways: ट्रेन (Train) को भारत की लाइफलाइन माना जाता है।...