बड़े काम की है उबली चायपत्ती, हैरान कर देंगे इसके फायदे

 
बड़े काम की है उबली चायपत्ती, हैरान कर देंगे इसके फायदे

सुबह की शुरुआत चाय की एक प्याली से हो जाये तो पूरा दिन बन जाता है. चाय पूरे दिन की थकान को झट से दूर कर देती है. लेकिन क्या आप जानते हैं जितने फायदें हमें एक कप चाय देती है.

उससे ज्यादा फायदा इसकी पत्ति यानि उबली चायपत्ती देती है. जी हां घर के कामों से लेकर अपने बालों की खूबसूरती तक चायपत्ती का इस्तेमाल किया जा सकता है. आइये जानते हैं किस-किस काम आती है उबली चायपत्ती.

पौधे की खाद के रूप में

पौधों को पानी की सबसे ज्यादा जरूरत होती है लेकिन इसके साथ ही पौधे को खाद की भी उतनी जरूरत होती है.  ऐसे में अगर आप चाहते हैं कि आपके पौधे हर-भरे रहें तो आप बची हुई चायपत्ती को गमले में डाल सकते हैं. इससे पौधे स्वस्थ रहेगें और जल्दी बढ़ेगे.

फर्नीचर को करे साफ

फर्नीचर को साफ करने के लिए भी उबली हुई चायपत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं. बता दें कि उबली हुई चायपत्ती को अच्छे से धोने के बाद एक बार फिर धो लें. अब इस पानी को एक स्प्रे बॉटल में भरकर, फर्नीचर की सफाई करें. इससे फर्नीचर चमक उठेगा और देखने वालों को लगेगा कि कोई wood polish करवाई है.

WhatsApp Group Join Now

डार्क सर्कल को भगाए दूर

चेहरे पर डार्क सर्कल होना सभी के लिए शर्मसार कर देता है अगर आपके चेहरे पर डार्क सर्कल न पड़े तो आप ठंडे टी-बैग्स का इस्तेमाल करना शुरू कर दें यह आपको बहुत फायदा होगा और इसमें मौजूद कैफीन आंखों के नीचे के काले घेरों को दूर करने में मदद करता है.

जख्मों पर लगाएं

उबली हुई चायपत्ती को फेंक ना. इसमें पाएं जाने वाले गुण जख्मों को सुखाने में मददगार होते हैं. वहीं चायपत्ती को उबाल कर उसका लेप लगाएं. जिस पानी में इसको उबाला है उसको फेंके न. उस पानी का इस्तेमाल घाव को धोने में करें. ऐसा करने से आप जख्म पर जल्द आराम मिलेगा.

Tags

Share this story