Boys Mehndi Design: अब लड़के भी किसी से कम नहीं, हाथों में सजेगी जब मेहंदी की ये डिजाइन, तो बढ़ जाएगी की रौनक

 
Boys Mehndi Design: अब लड़के भी किसी से कम नहीं,  हाथों में सजेगी जब मेहंदी की ये डिजाइन, तो बढ़ जाएगी की रौनक

Boys Mehndi Design: यूं तो मेहंदी लगाने का शौक लड़कियों को होता है, लेकिन कई रीति रिवाजों में लड़कों को भी मेहंदी लगानी पड़ती है. जैसे जब किसी लड़के की शादी होती है, तो उसके हाथों में मेहंदी लगाने की रस्म होती है, या घर में होने वाली किसी विशेष पूजा में लड़कों के मेहंदी लगाने की रस्म हो तो.लड़कियों को अपने हाथों में मेहंदी लगाने की कई डिजाइन के बारे में जानकारी होती है, लेकिन लड़कों को अपने लिए बेस्ट मेहंदी डिजाइन चुनना काफी मुश्किल हो जाता है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसे बढ़िया ब्वॉयज मेहंदी डिजाइन बताने वाले हैं, जिन्हें आप एक ही नजर में पसंद कर लेंगे.

लड़कों के लिए कुछ खास मेहंदी डिजाइन

साधारण फ्लोरल ग्रूम मेहंदी

यह मेहंदी डिजाइन लड़कों के लिए काफी अच्छी मानी जाती है. यह सिम्पल और फैंसी स्टाइल की मेहंदी लकड़ों के लिए बेस्ट है. इस सिम्पल फ्लोरल ग्रूम मेहंदी डिजाइन को हाथों में लगना भी आसान है और इसमें ज्यादा समय भी नहीं लगता है.

अरेबिक मेहंदी डिजाइन

मेहंदी का यह अरेबिक डिजाइन हर ओर से आंखों को अट्रैक्ट करता है. जो लड़के अपने हाथों पर सिम्पल और ज्यादा गहरी मेहंदी नहीं लगाना चाहते हैं उनके लिए यह अरेबिक मेहंदी डिजाइन बेस्ट है. अगर आपको मेहंदी डिजाइन के बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आप इस मेहंदी डिजाइन का चयन कर सकते हैं.

WhatsApp Group Join Now

किंग - क्वीन मेहंदी डिजाइन

जिन लड़कों की शादी होने वाली है उनके लिए किंग क्वीन वाली डिजाइन बेस्ट रहती है. हालांकि इस मेहंदी में काफी समय लगता है साथ ही मेहनत भी। लेकिन यह मेंहदी ग्रूम ब्वॉयज के लिए सुपर बेस्ट है. इससे लड़कों का हाथ पूरा भरा भरा नजर आता है. इसके साथ ही यह हाथों को ट्रेडिशनल लुक देता है.

Symmetric मेहंदी डिजाइन

यह मेहंदी डिजाइन लड़कों के हाथों को एक अलग यूनिक लुक देता है. जो लड़के सिमेट्रिक रेखाओं की डिजाइन पसंद करते हैं उनके हाथों में यह मेहंदी डिजाइन जरूर लगाना चाहिए. यह डिजाइन हाथों को हैवी लुक देती है. इसके साथ ही जिन लड़कों को लड़कियों वाली मेहंदी डिजाइन लगाना पसंद नहीं उनके लिए यह मेहंदी डिजाइन बेस्ट है.

टैटू मेहंदी डिजाइन

    यह मेहंदी डिजाइन लड़कों के आगे के और पीछे दोनों साइड पर लगाना सही रहता है. इसमें टैटू से जुड़ी कुछ आकृतियों को मेहंदी से हाथों में लगाई जाती है. आजकल यह मेहंदी डिजाइन काफी प्रचलित है. लड़के अपने शादी में इस मेहंदी डिजाइन को लगाकर काफी अट्रैक्टिव लगेंगे.

    ये भी पढ़े-Mother’s Day 2023: मदर्स डे को बनाएं खास, घर में केक बनाकरमां को करें खुश, मिलेगा प्यार भरा आर्शीवाद 

    Tags

    Share this story