Chaitra Navratri: व्रत रखते हैं आप? तो इस पकवान के बारें में जानें, टेस्ट में भी लाजवाब और इम्यून सिस्टम भी करेंगा स्ट्रांग

Navratri

Navratri Recipe: नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा की आराधना की जाती है। बहुत से लोग पूरे नौ दिनों का व्रत रहते हैं और केवल फलाहार का ही सेवन करते हैं। वैसे तो व्रत के लिए अब कई ऑप्सन मिल जाते है लेकिन व्रत के समय हेल्दी खाना बहुत अच्छा रहता है हेवी खाना खाने से हमारे शरीर का संतुलन बिगड़ जाता है ऐसे में आप व्रत के लिए समा के चावल का ढोकला बना सकते है इसे बनाने के लिए बहुत ही कम तेल स्तेमाल किया जाता है। चलिए चावल से ढोकला बनाने की आसान रेसिपी

व्रत वाले चावल का ढोकला

व्रत के दौरान खाने के विकल्प कम होते हैं. लेकिन हम आपको व्रत के दौरान खाए जाने वाले ढोकला के बारे में बता रहे हैं. ढोकला जो चावल स्पेशल चावल, जो नवरात्र के समय खाने में इस्तेमाल किया जाता है से तैयार किया जाता है. जिसे साबुत लाल मिर्च, जीरा, घी और कढ़ी पत्ता का तड़का दिया जाता है। नवरात्रि के दौरान लोगों को इम्युन सिस्टम को स्ट्रांग रखने का मौका मिलता है।

व्रत के समा चावल से ढोकला बनाने के लिए सामग्री

व्रत के लिए ढोकला बनाना की विधि

ये भी पढ़ें- Chaitra Navratri Recipe 2023: नवरात्रि में बनाएं पनीर के पकौड़े, व्रत में मिलेगी एनर्जी, नोट करें रेसिपी

Exit mobile version