Chaitra Navratri Recipe: व्रत में करें कुछ चटपटा और स्पाइसी खाने का मन,  बनाएं मखाना-पीनट चाट

Chaitra Navratri Recipe

Chaitra Navratri Recipe: चैत्र नवरात्रि चल रह है। जगह-जगह माता रानी की पूजा अर्चना हो रही हैं और भक्त मां को प्रसन्न करने के लिए 9 दिन का व्रत भी कर रहे हैं, जिसका आधा समय तो बिक चुका हैं। लेकिन अब व्रत के दौरान अगर आपको कुछ चटपटा और स्पाइसी खाने का मन कर रहा है, लेकिन पानी पूरी या चाट नहीं खा पा रहे हैं, तो आज हम आपको बताते हैं कि कैसे आप फलाहारी चाट बना सकते हैं, जो झटपट बन भी जाएगी और इससे आपकी क्रेविंग भी पूरी हो जाएगी। मखाना-पीनट चाट बनाने के लिए आपको चाहिए

मखाना-पीनट चाट बनाने की सामाग्री

मखाना-पीनट चाट बनाने की विधि

ये भी पढ़ें- White Hair: सफेद बाल को करना है काला तो केमिकल नहीं बल्कि नेचुरल ड्राई का करें इस्तेमाल

Exit mobile version