Dhokla Recipe: ना बेसन ना सूजी इस तरह बनाएं स्पेशल ढ़ोकला, मुंह में डालते ही घुल जाएगा

 
Dhokla Recipe: ना बेसन ना सूजी इस तरह बनाएं स्पेशल ढ़ोकला, मुंह में डालते ही घुल जाएगा

नाश्ते में हेल्दी और हल्का खाना सबसे बेहतर होता है। ऐसे में ढ़ोकला एक बेहतरीन हेल्दी स्नैक है। इसमें ना तो बहुत अधिक तेल मसाला होता है और ना ही भारी होता है। ये गुजराती डिश अब पूरी दुनिया में बहुत ही फेमस है। वैसे तो ढ़ोकला बनाने के लिए बेसन या सूजी की जरूरत होती है लेकिन हम आपको बताते हैं कुछ एक ऐसी रेसिपी जिसमें आपको बेसन या सूजी की जरूरत ही नहीं पड़ेगी। आज हम आपको बताते हैं चने की दाल से बना Dhokla Recipe।

Dhokla Recipe बनाने की सामग्री

  • चना दाल- 1 कप  ( इसे भी 5-6 घंटे के लिए भिगो दें)
  • तुअर दाल- 1 कप (इसे 5-5 घंटे के लिए भिगो दें)
  • चावल- 2 कप  (4-5 घंटे के लिए भिगो दें)
  • दही- 1 कप 
  • चीनी- 1 बड़ा चम्मच 
  • बारीक कटी हरी मिर्च- 1 
  • हरी मिर्च लंबी कटी हुई- 2 
  • अदरक का टुकड़ा- 1 इंच 
  • अजवाइन- आधा छोटा चम्मच
  • करी पत्ता- 7-8 
  • हल्दी- आधा छोटा चम्मच 
  • ईनो- 1 पैकेट 
  • नींबू- 1 
  • बारीक कटा हरा धनिया
  • राई- आधी छोटी चम्मच 
  • हींग- एक चुटकी 
  • जरूरत के हिसाब से तेल
  • स्वादानुसार नमक

Dhokla Recipe बनाने की विधि

  • दाल से ढोकला बनाने के लिए सबसे पहले दालों को अच्छी तरह से धो लें और फिर मिक्सर पीस लें।
  • अब दाल के पेस्ट को किसी प्लेट में निकाल लें और चावल को भी पीस लें।
  • इसके बाद किसी बाउल में दाल-चावल का पेस्ट, दही और नमक को मिक्स कर लें और फेंट लें।
  • अब इस पेस्ट को करीब 4-5 घंटे के लिए अलग रख दें।
  • समय पूरा होने के बाद पेस्ट में नमक, हल्दी, अजवाइन, आधा चम्मच चीनी, हरा धनिया, अदरक, हरी मिर्च, हींग, ईनो और 1 चम्मच तेल डाल कर मिला लें।
  • अब कुकर में पानी गर्म करें और गैस की फ्लेम को मीडियम ही रखें।
  • जब पानी गर्म हो जाए तो किसी गहरे बर्तन में तेल लगाकर ढोकला का पेस्ट डाल दें।
  • अब इस जिसमें ढोकला का पेस्ट डाला है उस बर्तन को कुकर में रख दें। 
  • कुकर का ढक्कन बंद कर दें और सीटी को निकाल दें।
  • इसे आपको 8-10 मिनट तक पकाना है और फिर ढक्कन को खोलकर पकाना है। 
  • अब किसी पैन में तेल गर्म करें और इसमें राई, हरी मिर्च और करी पत्ता डालकर भूनें।
  • इसमें पानी, नमक और नींबू का रस डालकर उबालें. एक उबाल के बाद गैस बंद कर दें।
  • अब ढोकला को बाउस से पलटकर किसी प्लेट में निकाल लें और चाकू से पीसे कर लें।
  • इसके ऊपर तैयार किया हुआ छौंक डालें और बस तैयार है स्वादिष्ट ढोकला।
  • बिना बेसन और सूजी के बना ऐसा ढोकला आपने शायद पहले कभी नहीं खाया होगा।

यह भी पढ़ें- Hair Growth: रुक गई है बालों की ग्रोथ तो आजमा लें ये टिप्स, सिर्फ 10 दिन में दिखेगा फर्क

Tags

Share this story