Chhath Puja 2021: छठ पूजा में घाट पर पहन कर जाइए इस तरह की साड़ियां

 
Chhath Puja 2021: छठ पूजा में घाट पर पहन कर जाइए इस तरह की साड़ियां

छठ पूजा! बिहार का यह पूजा पूरे भारतवर्ष के साथ-साथ दुनिया के हर उस कोने में मनाया जाता है जहां बिहारी रहते हैं। अब बिहार और यूपी के अलावा अब पूरे देश में ही इसकी धूम रहती है।इस पूजा में उगते हुए सूरज के साथ-साथ डूबते हुए सूरज की भी पूजा होती है।

इस साल 10 नवंबर को छठ पूजा है। दिवाली के 6 दिन बाद होने वाली छठ पूजा में महिलाएं पति की लंबी आयु, संतान की प्राप्ति के लिए उपवास रखती है। छठ पूजा के दिन घाट पर पूरे मोहल्ले शहर के लोग घूमने आते हैं। इसलिए अपने कपड़ों से लेकर ज्वेलरी और अन्य एक्सेसरीज को लेकर महिलाओं ने पूरी प्लानिंग करके घाट पर आती है।

छठ पूजा में आप भी स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने के लिए कुछ ट्रेंडी साड़ी कैरी कर सकती हैं। देखिए यहां

Chhath Puja 2021: छठ पूजा में घाट पर पहन कर जाइए इस तरह की साड़ियां

•चंदेरी साड़ी 

छठ पूजा में साड़ी पहनने की सोच रही हैं तो मोनालिसा की ये लाल साड़ी छठ पूजा के मौके के लिए परफेक्ट है। वैसे भी लाल रंग तो महिलाओं और पूजा के मामले में खास महत्व रखता ही है।

Chhath Puja 2021: छठ पूजा में घाट पर पहन कर जाइए इस तरह की साड़ियां

•बनारसी साड़ी

बनारस और धर्म का संबंध साड़ी पर भी देखने को मिल रहा है। छठ पूजा में बनारसी साड़ी आपको एथनिक और राॅयल लुक देगी।

WhatsApp Group Join Now
Chhath Puja 2021: छठ पूजा में घाट पर पहन कर जाइए इस तरह की साड़ियां

•बूटी कड़ाई वाली साड़ी

मोनालिसा की ये साड़ी भी छठ पूजा के मौके पर अच्छी लगेगी। मोनालिसा ने पीले रंग की साड़ी पहनी है। इस प्लेन साड़ी में कलर फुल थ्रेड से बूटी की कढ़ाई का काम किया गया है साथ ही साड़ी के साथ पिंक ब्लाउज पेयर किया गया है।

https://youtu.be/L8s6P3GkKlM

ये भी पढ़ें: साड़ी में Mouni Roy की हॉट अदाएं देख थमी फैंस की सांसें, बोले- ये कितनी Awesome है यार…

Tags

Share this story