Chips Fried Recipe: चाय का मजा डबल कर देंगे शकरकंद के चिप्स, जानिए इसे बनाने का तरीका

 
Chips Fried Recipe<strong>: </strong><strong>चाय का मजा डबल कर देंगे शकरकंद के चिप्स</strong><strong>, </strong><strong>जानिए इसे बनाने का तरीका</strong><strong></strong>

Chips Fried Recipe: आजकल  लोग आलू के चिप्स खाने से बचते हैं. डॉक्टर की सलाह के बाद आलू खाने से जो लोग परहेज करते हैं वो लोग शकरकंद से टेस्टी चिप्स बनाकर खा सकते हैं। शकरकंद के चिप्स काफी हेल्दी होते हैं। इन्हें आप चाय के साथ खा सकते हैं।  आप चाहें तो इन्हें व्रत में भी खा सकते हैं। शकरकंद से चिप्स बनाना भी आसान है। आप इन्हें अपनी पसंद की शेप में तैयार कर सकते हैं। जानिए शकरकंद से चिप्स बनाने की रेसिपी।

शकरकंद से चिप्स बनाने के लिए सामग्री

शकरकंद- 4 मोटे साइज की

ऑलिव ऑयल- 200 ग्राम

काली मिर्च पाउडर- 1 टीस्पून

चाट मसाला- 1 टीस्पून

स्वादानुसार सेंधा नमक

शकरकंद के चिप्स की रेसिपी

1- शकरकंद से चिप्स बनाने के लिए पहले अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें और छिलका उतार लें.

WhatsApp Group Join Now

2- अब एक बाउल में ठंडा पानी लेकर उसमें नमक मिला दें.

3- इस पानी में छिली हुई शकरकंद को डालकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें.

4- अब शकरकंद को पानी से निकाल कर चिप्स कटर से मनचाही शेप में चिप्स जैसा काट लें.

5- चिप्स को किसी कपड़े पर फैला दें, जिससे इसका पानी सूख जाए.

6- अब कढ़ाही में ऑयल डालें और स्लो फ्लेम पर चिप्स को गोल्डन होने तक फ्राय करें.

7- चिप्स को किसी पेपर नेपकिन पर निकालें और ऊपर से सेंधा नमक, काली मिर्च पाउडर और चाट मसाला डाल दें.

8- तैयार शकरकंद के चिप्स को चाय के साथ खाएं. ये खाने में बहुत टेस्टी लगते हैं।

ये भी पढ़ें: Beauty Tips: रक्षाबंधन के दिन चेहरे पर आ जाएगा Glow, सुंदरता बढ़ाने के लिए इस्तेमाल करें ये 5 चीजें

Tags

Share this story