Cholesterol:आंखों के आसपास पड़ रहे हैं पीले धब्बे, ये संकेत आए तो समझे बढ़ा हुआ कोलेस्ट्रॉल, ऐसे करें कंट्रोल

high cholesterol

Cholesterol: आजकल खाने-पीने की वजह से अन हेल्दी लाइफस्टाइल हो रही है। जिसके कारण शरीर में कई तरह की बीमारियों होती है। कोलेस्ट्रॉल हमारे लिए बहुत जरूरी चीज है। कोलेस्ट्रॉल के कारण हमारे शरीर में कई तरह के हार्मोन बनते हैं जिससे शरीर की कई प्रक्रियाएं पूरी होती है। सच तो यह है कि कोलेस्ट्रॉल ही हार्ट को सुरक्षा भी प्रदान करता है लेकिन कोलेस्ट्रॉल का दो रूप होता है। एक गुड कोलेस्ट्रॉल और एक बैड कोलेस्ट्रॉल। बैड कोलेस्ट्रॉल विलेन का काम करता है और धमनियों में गंदा चिपचिपा पदार्थ जमा करने लगता है जिसके कारण हार्ट में खून पहुंचने में दिक्कत होती है।

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के संकेत

1.आंखों के आसपास फैट जमा हो जाना

वेबएमडी के मुताबिक जब शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है तो आंखों के आसपास पीले धब्बे बनने लगते हैं. अगर कोलेस्ट्रॉल और ज्यादा हो जाए तो स्किन के नीचे भी पीले रंग का द्रव्य जमा होने लगता है. इसे जेंथोमस कहते हैं.

2.एंजाइटी

बहुत से लोगों को शुरू में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने का पता नहीं चलता है. शुरुआत में एंजाइटी या बेचैनी की शिकायत रहती है जिसे आमतौर पर लोग नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन यदि कोई और बात नहीं है और अक्सर एंजाइटी रहने लगी है तो इसे बैड कोलेस्ट्रॉल का इशारा समझना चाहिए.

3.हाई ब्लड प्रेशर

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के दौरान ब्लड प्रेशर भी हाई हो सकता है. हालांकि हाई ब्लड प्रेशर हो जाने पर भी बेचैनी और बहुत ज्यादा गुस्सा आता है. इसलिए अक्सर ब्लड प्रेशर की जांच कराते रहें.

4. हाथ और पैरों में सुन्नापन 

बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर नसों तक पर्याप्त मात्रा में खून नहीं पहुंचता है. इससे नसों का रंग बदलने लगता है और पैरों में सुन्नापन आने लगता है. इससे काफी दर्द भी होता है. पैरों में कंपकंपी भी होने लगती है. टखनों में जलन सा होने लगती है. वहीं बुजुर्गों में क्रेंप आने का खतरा बढ़ जाता है. पैरों से बाल भी उड़ने लगते हैं

कोलेस्ट्रॉल को ऐसे करें कंट्रोल

ये भी पढ़ें-Gold Jhumka Designs: आपकी सुंदरता को और बढ़ा देगी झुमकी की ये डिजाइन्स,महिलाओं को आ रही खूब पसंद

Exit mobile version