Cleaning Tips: किचन के गंदे और  चिपचिपे एग्जॉस्ट फैन को सिर्फ 2  चीज से चुटकियों में करें साफ, सीखें तरीका

 
Cleaning Tips: किचन के गंदे और  चिपचिपे एग्जॉस्ट फैन को सिर्फ 2  चीज से चुटकियों में करें साफ, सीखें तरीका

Cleaning Tips:  किचन में सबसे ज्यादा जरूरी सामानों में से एग्जॉस्ट फैन एक है क्योंकि ये कुकिंग के दौरान हुई गर्मी को बाहर निकालने का काम करता है। हालांकि, एग्जॉस्ट फैन के सही ढंग से काम करने के लिए, इसे साफ रखना चाहिए क्योंकि रोजाना चलने के कारण फैन में कई तरह की परेशानियां पैदा हो जाती हैं जैसे- फैन हल्के चलते हैं, तो कई बार फैन चलते-चलते बीच में बंद हो जाते हैं। अगर आपके एग्जॉस्ट फैन के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है, तो आपको इसे अच्छी तरह से साफ करना चाहिए। बता दें कि इसे साफ करना थोड़ा मुश्किल है इसलिए आज हम आपको एग्जॉस्ट फैन को नींबू से साफ करने के आसान टिप्स बता रहे हैं। 

बेकिंग सोडा और नींबू का रस 

आप फैन को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे न सिर्फ आपके ब्लेड साफ हो जाएंगे बल्कि फैन अच्छी तरह से काम भी करेगा। 

क्या करें?

इसका उपयोग करने के लिए आप एक कटोरी लें।

फिर इसमें गर्म पानी डालें और 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच बेकिंग सोडा डालें।

WhatsApp Group Join Now

अब इसमें फैन की जाली और ब्लेड को डाल दें और कुछ मिनट के लिए ब्लेड को इसमें छोड़ दें।

इसे आप बाउल से निकाल लें और किसी साफ कपड़े से क्लीन कर लें।

साथ ही साथ फैन के आसपास की जगह को हल्के हाथ से साफ करें। 

बस आपका फैन बिल्कुल साफ हो जाएंगे।

ये भी पढ़ें: Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस पर इन टीचर्स को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार, जानिए कौन और कहां से हैं ये 46 शिक्षक

Tags

Share this story