{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Influenza Alert: कोरोना और इनफ्लुएंजा को लेकर इस राज्य में अलर्ट, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

 

Coronavirus Influenza: भारत में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों के भीतर देशभर में कोरोना के 1,590 नए मामले सामने आए हैं। अब सरकार की गाइडलाइन के बाद में मध्य प्रदेश सरकार ने भी कोरोना और इनफ्लुएंजा से बचाव के लिए संयुक्त एडवाइजरी जारी कर दी है। स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी के अनुसार, देश में मध्य फरवरी के बाद से कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश के कुछ राज्यों में सक्रिय कोरोना के मामले लगातार दर्ज होने लगे हैं। केरल में 26.4 फीसदी, महाराष्ट्र में 21.7, गुजरात में 13.9, कर्नाटक में 8.6 और तमिलनाडु में 6.3 प्रतिशत मामले दर्ज हो रहे हैं। इसे गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य सरकार की सलाह

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से इनफ्लुएंजा और कोविड - 19 के सिमटम्स लगभग एक जैसे हैं इसलिए प्रदेशवासियों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की सलाह गई है। खास तौर पर हाथ की स्वच्छता के साथ ही सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया जाना चाहिए। खासतौर पर गंभीर रोगों से पीड़ित मरीजों और बुजुर्गों को भीड़भाड़ और बंद स्थानों से बचने की बा कही गई है। डॉक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ के साथ साथ अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के साथ रोगियों और उनके तीमारदारों को भी मास्क पहनने की नसीहत दी गई है।

कोविड-19 एवं इन्फ्लूएंजा की संयुक्त गाइडलाइन जारी

  • भीड़-भाड़ में जाने से बचें
  • मास्क लगाएं
  • सार्वजनिक स्थानों पर दूरी बनाए रखें
  • बार-बार हाथ धोएं
  • खांसते या छींकते समय रुमाल या टिश्यू का उपयोग करें
  • सार्वजिनक स्थानों पर थूकने से परहेज करें
  • जुकाम या बुखार होने पर डॉक्टर से परामर्श लें

ये भी पढ़ें- Corona ने डराया! देश में 1590 नए मरीज मिले, केंद्र ने सभी राज्यों को टेस्टिंग बढ़ाने के दिए निर्देश, एक्सपर्ट ने दी ये सलाह