Corona Virus: कोरोना वायरस का एक और नया लक्षण आया सामने, जानें यहा...

 
Corona Virus: कोरोना वायरस का एक और नया लक्षण आया सामने, जानें यहा...

कोरोना की दूसरी लहर ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. पूरा देश अब इस वायरस की चपेट में है. लोगों का बुरा हाल है अब ऐसे में बात करें इस वायरस के लक्षणों की तो इसमें खांसी-जुखाम से लेकर बुखार तक आपके शरीर को तोड़ देता है.

लेकिन इस दूसरी लहर में कई नये लक्षण सामने आए हैं. दरअसल बहुत अधिक थकान महसूस होना, डायरिया और सिर में दर्द के बाद अब मरीज की प्लेटलेट्स में अचानक कमी होना भी कोविड-19 का एक लक्षण है.

बता दें कि कई डॉक्टर्स के मुताबिक 'बहुत अधिक थकान (Fatigue and exhaustion) और बीमार महसूस करना भी वायरल फीवर के लक्षण हैं और कोविड-19 भी एक वायरल बीमारी ही है इसलिए मरीजों में बुखार के साथ ही थकान भी महसूस होती है.

हालांकि कई मरीजों में देखने में आया कि उनका ब्लड प्लेटलेट घटकर 75 से 80 हजार पहुंच गया जिसे कई बार Dengue या कोई अन्य बीमारी समझ लिया जाता है जबकि हकीकत में वह कोविड होता है. साथ ही डॉक्टर्स की सलाह है कि अगर बहुत अधिक थकान महसूस हो तो अपना कोविड टेस्ट जरूर करवाएं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: Home Isolation के दौरान जरूर करें ये काम, Immunity होगी स्टॉन्ग

Tags

Share this story