Christmas 2022: क्रिसमस पर मंडरा रहा कोरोना का साया, पार्टी करने निकल रहे हैं तो ध्यान रखें ये 3 बातें, छू भी नहीं पाएगा वायरस

 
Christmas 2022: क्रिसमस पर मंडरा रहा कोरोना का साया, पार्टी करने निकल रहे हैं तो ध्यान रखें ये 3 बातें, छू भी नहीं पाएगा वायरस

Corona News: क्रिसमस को लेकर पूरी दुनिया में एक अलग उत्साह देखने को मिल रहा है। क्रिसमस की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं, लेकिन इसी बीच जापान, चीन, ब्राजील और अमेरिका सहित कई देशों में कोरोनावायरस ने दस्तक देकर लोगों को एक बार फिर से चिंता में डाल दिया है। नया साल अभी आना वाला है इसलिए आपको कोरोना से बचाव के लिए ये जरूरी है।

 कोरोना वायरस से बचाव के तरीका (Coronavirus)

वैक्सीन की दोनों डोज जरूरी

कोरोना के मौजूदा या फिर संभावित खतरों से बचे रहने के लिए तमाम अध्ययनों में वैक्सीनेशन को सबसे कारगर उपाय माना गया है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के अनुसार, वैक्सीन कोरोना के गंभीर संक्रमण या इसके कारण होने वाली मौत के खतरे को कम करने काफी असरदार पाई गई हैं। वैक्सीनेशन करा चुके लोगों को संक्रमण हो सकता है पर इसके कारण बीमारी के गंभीरत रूप लेने का जोखिम काफी कम होता है। ऐसे में महामारी से मुकाबले के लिए सभी लोगों को जल्द से जल्द दोनों डोज ले लेनी चाहिए।

WhatsApp Group Join Now

मास्क लगना न भूलें

कोरोना के खतरे से बचाव के लिए मास्क पहनने को बचाव का सबसे प्रभावी हथियार माना जा रहा है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के वैज्ञानिकों के मुताबिक मास्क का उपयोग वायरस के संचरण को रोकने में सहायक हो सकता है। चाहे आपका टीकाकरण हो गया हो या नहीं, विशेष रूप से सार्वजनिक स्थानों और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर फेस मास्क जरूर लगाकर रखें। एन95 जैसे रेस्पिरेटर मास्कों को सबसे अधिक सुरक्षात्मक पाया गया है।

सोशल डिस्टेंसिंग जरूरी

कोरोना की कम होती रफ्तार के बीच एक बार फिर से स्कूल-ऑफिस खुल गए हैं, लोगों का सार्वजनिक स्थानों पर आवागमन भी बढ़ रहा है। इन सबके बीच कोरोना के खतरे को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का हमेशा पालन करते रहना सुनिश्चित करें। सीडीसी विशेषज्ञों के मुताबिक सार्वजनिक स्थानों पर लोगों से कम से कम छह फीट की दूरी बनाकर रखना चाहिए। टीकाकरण करा चुके या बिना टीकाकरण वाले लोगों, दोनों के लिए यह आवश्यक है। सोशल डिस्टेंसिंग के माध्यम से संक्रमण के प्रसार को रोकने में मदद मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: PM Modi Meeting: दो घंटे तक चली पीएम मोदी की हाई लेवल मीटिंग, विदेश से आने वाले यात्रियों की होगी रैंडम सैंपलिंग

Tags

Share this story