comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलDal Bafla Recipe: संडे के दिन पेट भरकर खाएं राजस्थानी दाल बाफले, जानें आसान रेसिपी

Dal Bafla Recipe: संडे के दिन पेट भरकर खाएं राजस्थानी दाल बाफले, जानें आसान रेसिपी

Published Date:

Dal Bafla Recipe: रोज – रोज भिंडी लौकी खाकर बोर हो चुके हैं तो आज रविवार के दिन स्वाद चेंज करें। आपको बताते हैं राजस्थान के प्रसिध्द दाल बाफले बनाना। मेहमानों की खातिरदारी इसी से एमपी में होती आइए आपको दाल बाफला बनाने की आसान विधि बताते हैं।

बनाने के लिए आवाश्यक सामाग्री

  • 2 कप आटा
  • 1 टी स्पून जीरा
  • 1/4 टी स्पून अजवाइन
  • 1 टी स्पून नमक
  • 1/2 कप घी
  • 1/2 कप पानी
  • 1/2 टी स्पून हल्दी
  • 1/2 कप अरहर की दाल
  • 1 कप पानी
  • 1/2 टी स्पून हल्दी
  • 1 टी स्पून नमक
  • 1 टेबल स्पून घी
  • 1/4 टी स्पून हींग
  • 1/2 टी स्पून चीनी
  • 3 टेबल स्पून हरा धनिया
  • 1 टी स्पून लाल मिर्च पाउडर
  • 1/2 टी स्पून सरसों के दाने

बनाने की विधि

  • बाफला बनाने के लिए एक बाउल में गेहूं का आटा डालें। इसमें अजवाइन, जीरा और नमक के अलावा घी डालें।
  • अब इसका डो तैयार कर लें। इसके बाद छोटी-छोटी बॉल्स बनाकर रख लें।
  • अब गैस पर एक पैन रखें और शमें पानी गर्म होने के लिए रख दें।
  • इस पानी में हल्दी और नमक डालें। उबाल आने पर बनाए गए बॉल्स को भी पैन में डाल दें।
  • अब इन्हें तब तक पकाएं जब तक ये बॉल्स ऊपर तैरने ना लगें।
  • पक जाने के बाद पैन से बॉल्स को निकाल लें। अब इन्हें सुखने के लिए छोड़ दें।
  • करीब 15 मिनट बाद इन बॉल्स को 200 डिग्री तापमान पर ओवन में कम से कम 15 मिनट तक पका लें।
  • इस तरह से बाफला तैयार हो जाएगा।
  • अब दाल बनाने के लिए भीगी हुई अरहर और चना दाल को कुकर में पका लें।
  • इसके लिए प्रेशर कुकर में पानी, नमक और हल्दी डालें।
  • तीन-चार सीटी आने के बाद दाल में तड़का लगा लें।
  • इसके लिए एक पैन में घी डालें, फिर हींग और उसके बाद सरसों के दाने डालें। इस तरह से तड़का बन जाएगा, अब इससे दाल में तड़का लगा दें। अब तैयार बाफला के ऊपर तड़का लगी दाल डालकर सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Gold Necklace: दुल्हन के लिए नेकलेस के ट्रेंड में हैं ये यूनिक डिजाइंस, शादी के बाद भी आएंगे बहुत काम

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Ram Navmi 2023: इस दिन जरूर करें ये उपाय, भगवान श्रीराम की होगी कृपा

Ram Navmi 2023: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि के...

Aaj ka rashifal: आज गुरुवार को किस पर होगी गुरु की कृपा, जानिए अपनी राशि का हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Noida: प्राइवेट बस की चपेट में आने से घायल हुए नाबालिग लड़के की इलाज के दौरान मौत, केस दर्ज

Noida:नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर 16 साल का एक नाबालिग...

Virat Kohli ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ठोका धमाकेदार पचासा, जानें जड़े कितने छक्के-चौके

Virat Kohli: भारतीय टीम के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

Gori Nagori ने सफेद सूट पहन बड़ी फुर्ती से मटकाई अपनी कमर, डांस देख पब्लिक में आई एनर्जी

हरियाणवी स्टेज डांसर गोरी नागोरी (Gori Nagori) का डांस...