Diwali 2022: दिवाली के दिन सूरन की सब्जी खाना माना जाता है शुभ, नोट करें इसकी रेसिपी

 
Diwali 2022: दिवाली के दिन सूरन की सब्जी खाना माना जाता है शुभ, नोट करें इसकी रेसिपी

Diwali 2022:. दिवाली की सुबह से हर घर से पकवान की महक आने लगती है। कुछ घरों में ट्रेडिशनल खाना ही बनाया जाता है। जैसे कढ़ी-चावल, पकौड़ा, बचका के साथ सूरन यानी जिमीकंद की सब्जी। बड़े-बुजुर्ग कहते हैं कि दिवाली के दिन सूरन की सब्जी जरूर खानी चाहिए। भले ही पूरे साल लोग इसकी सब्जी नहीं खाते हो लेकिन इस दिन ये घर में जरूर बनाई जाती है, खासकर बिहार और यूपी के कई इलाकों में। कहा जाता है कि दिवाली की रात या फिर इस दिन जिमीकंद की सब्जी खाने से सुख-समृद्धि और धन-धान्य में बढ़ोत्तरी होती है। चलिए बताते हैं इसकी सब्जी कैसे बनती है।

सामग्री

1.सूरन-250 ग्राम
2.धनिया पाउडर-2 टेबलस्पून
3.गरम मसाला-1 टेबलस्पून
4.लाल मिर्च पाउडर -1 टेबलस्पून
5.हल्दी-आधा स्पून
6.जीरा पाउडर-आधा स्पून
7.टमाटर 2 बारिक कटा हुआ
8.अदरक, लहसुन का पेस्ट -2 चम्मच
9.प्याज-2 बारिक कटा हुआ
10.धनिया पत्ता-बारीक कटा हुआ
11.नमक स्वादानुसार
12.खटाई या फिर एक कप
13.तेल -5-6 टेबलस्पून
14.पानी-4 कप

WhatsApp Group Join Now

बनाने की विधि

  • सूरन को छील कर काट लें। फिर कुकर में दो कप पानी, नमक औ सुरन को डालकर 2 से 3 सिटी लगाएं।
  • इसके बाद कहाड़ी में तेल डाले और उसे गर्म करें, फिर जीरा और सरसो का छौंक लगाए। फिर प्याज डालकर भूनें।
  • इसके बाद सूरन को गोल्डन होने तक फ्राई करें। फिर लहसुन और अदरक का पेस्ट डालकर अच्छी तरह भून लें।
  • फिर सारे मसाले डाले और धीमी आंच पर भूने, इसके बाद टमाटर डालकर गलने तक पकाएं।
  • जब सारी सामग्री अच्छी तरह से भुन जाए, तो उसमें दही या फिर खटाई, गरम मसाला और नमक डालकर फिर से भूनें।
  • थोड़ी देर बाद उसमें एक कप पानी डालकर 10 मिनट तक धीमी आंच पर पकने दें। जब यह पक जाए तो धनिया डालकर सर्व करें।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम

Tags

Share this story