Relationship Tips: अपने पार्टनर को  भूलकर भी ना दें ये तीन सलाह, टूट सकता है आपका बसा बसाया घर

 
Relationship Tips: अपने पार्टनर को  भूलकर भी ना दें ये तीन सलाह, टूट सकता है आपका बसा बसाया घर

Relationship Tips: कई बार हमारे जीवन के कुछ अहम या निजी फैसलों को लेने के लिए हमें अपने पार्टनर की सलाह लेनी पड़ती हैं। लेकिन आज हम आपकों इस खबर के माध्यम से यह बताने जा रहे है कि वो कौन सी 3 चीजें हैं जिन पर अपने पार्टनर को सलाह देने से बचना चाहिए। आप जब किसी के साथ रिलेशनशिप में आते हैं तो अपने पार्टनर की कमियां और खूबियां, दोनों ही पहले से जानते हैं। इन्हीं अच्छाईयों और बुराईयों के साथ आप अपने पार्टनर को दिल से अपनाने की कोशिश भी करते हैं। लेकिन कई बार जीवन में कुछ अहम फैसले लेने के लिए व्यक्ति को अपने पार्टनर से सलाह लेने की जरूरत पड़ती है। लेकिन ऐसे मौके पर आपको पता होना चाहिए कि वो कौन सी 3 चीजें हैं जिन पर अपने पार्टनर को सलाह देने से बचना चाहिए। आइए जानते हैं। 

कमियां गिनाना

कोई भी इंसान परफेक्ट नहीं होता। हर किसी में कुछ न कुछ कमी होती है। सिर्फ कुछ ही इंसान अपनी उन कमियों को स्वीकार कर पाते हैं और बाकी उससे दूर भागते हैं। अगर आप झगड़ा करते वक्त अपने पार्टनर की कमियों को उन्हें गिनाएंगे तो इससे आप दोनों के बीच में नेगेटिविटी बढ़ेगी, जिसका नतीजा  भविष्य में और लड़ाइयां होंगी। इसलिए जितना हो सके अपने पार्टनर की कमियों  को हाईलाइट न करें, उचित समय देखकर उनसे प्यार से इस विष्य पर बात करें। 

WhatsApp Group Join Now

बिन मांगे न दें सलाह
पार्टनर की लाइफ में जब तक जरूरत न हो आप हस्तक्षेप नहीं करें। फिर चाहे वह उनका लेट नाइट पार्टी हो या उनका ड्रेसिंग सेंस। ऐसा इसलिए लड़को का लाइफस्टाल और उनकी दोस्ती लड़कियों की तुलना में काफी अलग होती है। हर बात पर उन्हें किसी का टोकना बिल्कुल रास नहीं आता है। यदि आप रोज उन्हें एक्टिव होने या फिर समय पर पाबंद होने के लिए कहते हैं तो अपनी इस आदत को आज ही बदल दें। 

कभी न करें तुलना

लड़कियां हर चीज में परफेक्शन ढूंढती हैं ऐसे में बेपरवाह लड़कों के लिए बार-बार टोका-टाकी परेशानी का सबब बन जाता है। लड़कों को यह बिल्कुल पसंद नहीं होता है कि उनकी किसी से तुलना की जाए। उन्हें कभी भी किसी की तरह बनने के लिए न कहें।

ये भी पढ़ें: Relationship Tips: अपने होने वाले पति से शादी से पहले जरूर पूछें ये 4 सवाल, नहीं तो बाद में पड़ सकता है रोना

Tags

Share this story