{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Kitchen Tips: रोटी बनाने का ये तरीका जान आप कहेगे काश पहले बता देते, झंझट हुई खत्म आसान हुआ खाना बनाना

 

Kitchen Tips And Tricks:  किचन में रोटी बनाने के लिए सबसे ज्यादा दिक्कत लगभग सभी को आटा गूंथते में होती है। ऐसे में अगर आटा अच्छी तरह न गूंथा हुआ हो तो उसकी रोटियां भी अच्छी नहीं बन पाती है। महिलाएं अक्सर यह शिकायत करती हैं कि आटा गूंथने पर उनसे या तो आटा जरूरत से ज्यादा सख्त हो जाता है या फिर गीला हो जाता है। अगर आपकी  भी यही समस्या है तो आप ये किचन हैक्स अपनाकर फूली हुई सॉफ्ट गोल रोटियां बड़े आराम से बना सकती हैं

सॉफ्ट रोटी बनाने की टिप्स

Image credit:Pixabay

गुनगुने पानी का इस्तेमाल
रोटी बनाने के लिए जब भी आटा गूंथें तो पानी को थोड़ा गुनगुना कर लें। इस टिप की मदद से रोटियां सॉफ्ट बनना शुरू हो जाएंगी। आप चाहें तो आटे में थोड़ा सा मोयन यानी आधा चम्मच तेल भी डाल सकती हैं।

10 मिनट के लिए उसे ढक कर रखें
रोटी के लिए आटा गूंथ लिया है तो कम से कम 10 मिनट के लिए उसे ढक कर रख दें। आटे को थोड़ा खमीर देने से भी रोटियां बहुत अच्छी बनती हैं।

Image credits: Pexels

आटा स्टोर करते समय रखें इस बात का ध्यान
आटा स्टोर करते समय सबसे पहले तो कोशिश करें कि आपका आटा बहुत ज्यादा देर तक रखा न रहे। 24 घंटे पुराने आटे का इस्तेमाल बिलकुल भी न करें। इसके अलावा आटा स्टोर करते समय ध्यान रखें कि तेल या घी उसमें लगा दें। घी या तेल  लगाने के बाद आटे को एल्युमिनियम फॉयल में लपेट कर किसी एयर टाइट कंटेनर में ही फ्रिज में रखें। ऐसा करने से आटा ज्यादा लंबे समय तक फ्रेश रह सकेगा।

ये भी पढ़े:  Kitchen Tips And Tricks: आटा गूंथना आसान कर देगी ये टिप्स, गुब्बारे सी फूली हुई बनेंगी रोटियां