comscore
Thursday, March 23, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलHealth Tips: सावधान! गैजेट्स की लत बनी बड़ा खतरा, देर होने से पहले जान लें एक्सपर्ट की सलाह

Health Tips: सावधान! गैजेट्स की लत बनी बड़ा खतरा, देर होने से पहले जान लें एक्सपर्ट की सलाह

Published Date:

Health Tips: डिजिटल गैजेट्स की लत आपको बना रही इन बीमारियों का शिकार, हेल्दी रहना हैं तो करें आदतों को अवॉइड आंख एक प्रकार से कैमरे की तरह होती हें जो चारो ओर की वस्तुओं को देखकर उसके बारे मस्तिष्क में संकेत देती हे जिससे मनुष्य उस वस्तु को समझ कर देख पाते हे।आँखे हमारे लिए बहुत ही मूल्यवान है और इसलिए आँखों की उचित देखभाल करनी चाहिए। भोपाल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विनिता रमनानी के मुताबिक आज कंप्यूटर अथवा कंप्यूटर आधारित मशीनें जैसे की मोबाइल्, टेबलेट आदि इंसानो की जरूरत बन चुकी है और हम इसके बिना एक दिन भी नहीं रह सकते | जहां यह मशीनें हमें हर प्रकार की सुख सुविधाएं दे रही है, हमारे जीवन को और आसान बना रही है, वहीं इन मशीन पर ज्यादा काम करने से हमें कुछ नुकसान भी उठाने पड़ रहे है जो दिमागी, शारीरिक और समाजिक तीनो रूप से हमे कमजोर कर रहे है सबसे ज्यादा नुकसान तो बच्चो और युवाओ को हो रहा है।

कंप्यूटर, मोबाइल और टीवी के शरीर पर नुकसान

1. पूरा टाइम बंद कमरे में वक्त बिताते है और बाहर खेलने नहीं से फिजिकल एक्टिविटीज एवं क्रिएटिविटी कम होती जा रही है।

2. पढ़ाई पर बुरा असर, पढ़ने की क्षमता प्रभावित होने के साथ ही, गणित की योग्यता पर भी असर पड़ रहा है।

3. या तो खाने के प्रति रूचि कम हो जाती हे या बिना सोचे लगातार खाते रहने से अधिक खाने की लत के कारण- मोटापा बढ रहा है।

4. गलत तरीके से बैठने के कारण शरीर,गर्दन कंधे तथा रीढ़ की हड्डी में दर्द हो सकता है।

5. अंधेरे में फोन का अधिक इस्तेमाल करने से सिरदर्द, बेचैनी, कंपन, आंखें कमजोर हो रही है।

6. ब्लड सर्कुलेशन कम होने से दमा, ब्लड प्रेशर, डिप्रेशन जैसी बीमारियां आसानी से घेर सकती है।

7. नींद में कमी के चलते उग्रता एवं मानसिक तनाव और स्वभाव में चिडचिडापन बढ रहा है।

 8. रिश्ते भावनात्मक तौर पर कमज़ोर होते जा रहे है जिससे मेंटली अपसेट रहने लगे है।

9. हार्मफुल रेडिएशन से कैंसर का जोखिम भी बढ़ जाता है।

10 पुरुष बांझपन की समस्या- मोबाइल से निकलने वाली रेज पुरुषों के शुक्राणुओं की संख्या और क्षमता में बीस से तीस प्रतिशत तक की कमी कर देती हैं।

अगर बच्चे गैजेट का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं, ये बातें सावधानियां ध्यान रखें

आंख फड़कना
credit: wikimedia

कंप्यूटर स्क्रीन को आंखों के लेवल से थोड़ा नीचे 20 इंच की दूरी में या अपने हाथ की लंबाई जितना दूर रखें।पहले से बच्चे की नजर कमजोर है तो कंप्यूटर या मोबाइल के इस्तेमाल के समय चश्मा जरूर लगवाएं।स्क्रीन देखते वक्त पलकें झपकाना न भूलें। इससे सूखेपन और धुंधलेपन की समस्या से बच सकते हैं।स्क्रीन और आस-पास में पर्याप्त रोशनी होनी चाहिए। गैजेट की ब्राइटनेस को भी मेंटेन करें ताकि यह बहुत कम या बहुत तेज़ ना हो।आंखों को थकान होने पर रगड़ने से बचें क्योंकि इससे आंखों में संक्रमण की आशंका बढ़ सकती है।

यह भी पढ़ें- Hair Care: टूट रहे हैं बाल तो कर लें केसर का इस्तेमाल, देख लीजिएगा कमर तक हो जाएंगे लंबे और घने

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Suryakumar Yadav के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के...

Gold Price Update: सोना 600 रुपए लुढ़का, चांदी में 500 रुपए की गिरावट, जानें सर्राफा बाजार का हाल

Gold Price Update:  अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की...

Chaitra Navratri 2023: नवरात्र का दूसरा दिन, मां के किस स्वरूप की होती है पूजा?

Chaitra Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्र का विशेष...

Ram Navmi 2023: इस दिन जरूर करें ये उपाय, भगवान श्रीराम की होगी कृपा

Ram Navmi 2023: हिंदू धर्म में चैत्र नवरात्रि के...