comscore
Tuesday, March 28, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलEgg Hair Mask: हेयर फॉल व डैंड्रफ की प्रॉब्लम का सॉलिड घरेलू उपाय, बालों को जड़ से मजबूत कर देगा सिर्फ एक अंडा  

Egg Hair Mask: हेयर फॉल व डैंड्रफ की प्रॉब्लम का सॉलिड घरेलू उपाय, बालों को जड़ से मजबूत कर देगा सिर्फ एक अंडा  

Published Date:

Hair Mask: बाल झड़ने की समस्या से आज हर दूसरा व्यक्ति परेशान है। फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष। जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के ट्रीटमेंट लेते हैं लेकिन फिर भी कई बार ये समस्या बनी की बनी रहती है। तो इससे छुटकारा पाने के लिए केमिकल युक्त प्रोडक्ट की जगह आप कुछ घरेलू नुस्खे और नेचुरल चीज़ें आजमाकर देखें।

अंडा है असरदार उपाय 

जिनका असर भी जल्द देखने को मिलता है और लंबे समय तक बना भी रहता है। इन्हीं में से एक है अंडा। जो सिर्फ हमारी सेहत के लिए ही फायदेमंद नहीं होता बल्कि बालों से जुड़ी समस्याओं का भी असरदार इलाज है। ये बालों को गहराई से पोषण देता है। रूखेपन की समस्या दूर करता है साथ ही उनकी चमक भी बढ़ाता है। तो कैसे करें इसका इस्तेमाल, जान लें यहां।

1. अंडे का हेयर मास्क

  • एक बाउल में बालों की लंबाई के हिसाब से एक या दो अंडे लेकर इसे अच्छी तरह से फेंट लें।
  • इस स्कैल्प के साथ ही बालों की लंबाई पर भी लगाएं।
  • लगभग 30- 45 मिनट लगाकर रखें फिर किसी माइल्ड शैंपू से धो लें।
  • हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल करें। बाल तेजी से बढ़ने लगेंगे। 

2. अंडे- दही का हेयर मास्क

  • एक बाउल में अंडा फेंट लें। फिर इसमें कम से कम 2 से 3 चम्मच दही मिलाएं। अब दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें।
  •  इस मास्क से स्कैल्प और बालों को अच्छी तरह कवर कर लें।
  • 30 से 40 मिनट लगाकर रखने के बाद शैंपू कर लें। ये मास्क बालों की ग्रोथ में मदद करता है साथ ही चमक भी बढ़ाता है। 

3. अंडा और कोकोनट मिल्क

  • बाउल में अंडा और 2 चम्मच कोकोनट मिल्क मिलाएं। इन दोनों को अच्छे से फेंट लें।
  •  इस मास्क को बालों की लंबाई और जड़ों में लगाएं।
  • पूरी तरह सूखने न दें। हल्का सूखने के बाद शैंपू से धो लें।
  •  हफ्ते में एक से दो बार इसका इस्तेमाल करें। 

4. अंडा और शहद 

  • एक बाउल में अंडा और शहद मिक्स करें। इसे बालों में अच्छी तरह लगा लें।
  • घंटे भर रखने के बाद शैंपू से धो लें।
  •  हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
  •  इस हेयर मास्क से ड्रायनेस दूर होती है जिससे बाल झड़ने की समस्या से छुटकारा मिलता है। 

5. अंडा, नारियल तेल और एलोवेरा 

  •  एक बाउल में अपने बालों के हिसाब से अंडा, एलोवेरा जेल और एक चम्मच नारियल मिलाएं।
  • इसे बालों और स्कैल्प पर लगाएं।
  •  30 मिनट बाद बालों को नॉर्मल पानी व शैंपू से धो लें। 
  •  हफ्ते में 1 से 2 बार इसका इस्तेमाल करें बालों को हेल्दी और शाइनी बनाने के लिए।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Aaj ka rashifal: आज किस राशि का होगा मंगल, और किसका होगा अमंगल? जानें हाल…

Aaj ka rashifal: ज्योतिष शास्त्र में व्यक्ति की ग्रह चाल के आधार...

Greater Noida: ग्रेनो प्राधिकरण के 38 आवासीय भूखंडों का हुआ ई-ऑक्शन, लगी जमकर बोली

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आज यानी सोमवार...

स्वयं ने सुगम्य पारिवारिक शौचालय परियोजना के लिए NHFDC के साथ की साझेदारी

नई दिल्ली, सामान्य रूप से चलने-फिरने में असक्षम लोगों...

Monika Choudhary निकल गईं सपना से आगे, सफेद-लाल सूट पहन स्टेज पर लगाए शहद से मीठे ठुमके

हरियाणा की मशहूर स्टेज मोनिका चौधरी (Monika Choudhary) को...

Aamrapali Dubey की चिकनी कमर पकड़ Nirahua ने किया रोमांस, आप भी देखें विस्फोटक डांस

अम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) निरहुआ (Nirahua) की जोड़ी काफी...

Nothing Phone 2: 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आने वाला है नथिंग फोन 2, जानें फीचर्स

Nothing Phone 2: नथिंग जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन...