Ekatmdham:गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अनावरण

 
Ekatmdham:गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे अनावरण

Ekatmdham:एमपी में महाकाल महालोक के बाद अब खंडवा के ओंकारेश्वर स्थित ओंकार पर्वत पर अध्यात्म लोक ‘एकात्मधाम’ को विकसित किया जा रहा है. यहां आचार संहिता से पहले ओंकारा गूंजेगा. जब पीएम मोदी सितंबर में ओंकारेश्वर आएंगे, तब आदि शंकराचार्य की बाल्य अवस्था की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे. भव्य प्रतिमा के लिए 54 फीट का आधार स्तंभ बन रहा है। ओंकारेश्वर में 2000 करोड़ से एकात्मधाम बन रहा है। 28 एकड़ में इसकी स्थापनी होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका अनावरण करेंगे।

अद्भुत बनेगा ‘एकात्मधाम’

आदि गुरु शंकराचार्य जी ने भारत की तीन बार परिक्रमा की. उन्होंने दुनिया को अद्वैत वेदांत का सिद्धांत दिया. इस ‘एकात्मधाम’ में आदि गुरु शंकराचार्य के जीवन दर्शन को बताने वाला संग्रहालय, अद्वैत वेदांत सिद्धांत के अध्ययन के लिए संस्थान भी होगा. ओंकार पर्वत पर ‘एकात्मधाम’ यानी एकात्मता की प्रतिमा स्थापित होगी। इसे ‘स्टैच्यू ऑफ वननेस’ नाम दिया गया है। यहां प्रशिक्षण एवं सूचना केंद्र, अभय घाट, संन्यास और गुफा मंदिर सहित 35 हजार पेड़ों का वन विहार होगा. अन्नपूर्णा मंदिर, पंचायत मंदिर के साथ ओम स्तंभ, कला, प्रदर्शनी जैसी अद्भुत रचनाओं का विस्तार किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now

2 हजार करोड़ रुपए के बजट होगा निर्मित

लगभग 2 हजार करोड़ रुपए के बजट से बनने वाले के बाकी बचे हिस्से का काम दिसंबर 2024 तक पूरा होगा. मध्यप्रदेश सरकार ने ओंकारेश्वर में बन रहे एकात्मधाम प्रोजेक्ट को‎ पहली बार अधिकृत तौर पर देश के सामने रखा है। देश के‎ जाने-माने संत, विद्वान और ओपिनियन मेकर्स की मौजूदगी में‎ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस प्रोजेक्ट के‎ बारे में विस्तार से बताया।

2017 में आया था बनाने का विचार : CM

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ओंकारेश्वर कहा कि 2017 में नर्मदा सेवा यात्रा के दौरान यह विचार आया था। यहीं ओंकारेश्वर में इस विचार ने जन्म लिया, जहां आदि गुरु शंकराचार्य ने 8 वर्ष की उम्र में दीक्षा ग्रहण की। यहां से ज्ञान प्राप्त कर भारत भ्रमण पर निकले। शंकराचार्य को लेकर दिमाग में आई कल्पना अब साकार रूप ले रही है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सनातन की रक्षा और सांस्कृतिक रूप से भारत को एक करने वाले कोई महापुरुष हैं, तो वह शंकराचार्य हैं।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1654886259804758016?s=20

ये भी पढ़ें- UK King Charles: ब्रिटेन के किंग चार्ल्स III और क्वीन कैमिला की हुई ताजपोशी, पहनाया गया सेंट एडवर्ड का ताज

Tags

Share this story