French Fries Recipe: चाय के साथ उठाएं फ्रेंच फ्राइस का लुत्फ, घर पर तैयार करने की नोट करें आसान रेसिपी

 
French Fries Recipe: चाय के साथ उठाएं फ्रेंच फ्राइस का लुत्फ, घर पर तैयार करने की नोट करें आसान रेसिपी

French Fries Recipe: चाय के साथ बिल्किट खाकर आप बोर हो गए हैं और कुछ नया ट्राय करना चाहते हैं तो   फ्रेंच फ्राइज का टेस्ट सभी को पसंद आ सकता है।  आप इसे चाय के साथ भी शाम के समय खा सकते हैं। आलू से बनने वाली फ्रेंच फ्राइस को लोग बाहर से महंगे दाम में खरीदते हैं, लेकिन यदि आप इसे घर में ही तैयार करते हैं तो फिर इसमें ज्यादा खर्च नहीं आता है आपको बताते हैं इसे बनाने की रेपिसी।

सामग्री

250 ग्राम आलू

स्वादानुसार नमक

स्वादानुसार चाट

मसालातलने के लिए तेल

फ्रेंच फ्राइज बनाने की विधि

आलू छीलकर लंबाई में फ्रेंच फ्राइज की शेप में काट लें और पानी में डालते जाएं. इससे आलू काले नहीं पड़ेंगे. 5 मिनट तक कटे आलू पानी में रहने दें.- अब एक बर्तन में पानी डालकर उसे गैस पर रख दें, पानी जब उबलने लगे तो उसमें नमक और आलू के टुकड़े डाल दें. अच्छा उबाल आने के बाद 5 मिनट तक ढक कर रख दें.- फिर आलू के टुकड़े पानी से निकाल लें और कपड़े से हल्के हाथ से पोंछकर सुखा लें. अब एक कड़ाही में तेल गर्म करें और उसमें आलू के टुकड़े डालकर सुनहरे होने तक फ्राई करें और किचन पेपर पर निकाल लें.- लीजिए तैयार हैं गर्मागर्म फ्रेंच फ्राइज. सॉस और चाट मसाला के साथ सर्व करें।

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस पर टीचर को दें ये खास गिप्ट, इमोशनल होकर भर जाएगा उनका दिल

Tags

Share this story