Father's Day 2022: इन 6 उपहारों से अपने पापा के चेहरे पर ला देंगे स्माइल

 
Father's Day 2022: इन 6 उपहारों से अपने पापा के चेहरे पर ला देंगे स्माइल

पिता के साथ बेटे या बेटी का रिश्ता इस दुनिया का सबसे अनमोल रिश्ता होता है. इसी रिश्ते को सेलिब्रेट करने के लिए हर साल जून महीने के तीसरे इतवार यानि संडे को वर्ल्ड फादर्स डे मनाया जाता है. इस दिन आप अपने पापा को कुछ स्पेशल सरप्राइज देकर उन्हें खास फील करवा सकते हैं.

आपने आजतक फादर्स डे पर अपने पापा को वॉलेट, घड़ी, कपड़े या शूज यह सब तो गिफ्ट किया ही होगा, लेकिन इस बार उनके लिए कुछ ऐसा गिफ्ट प्लान करें जो उनके लिए यादगार हो. तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसे पांच इंटरेस्टिंग गिफ्ट आइडियाज जो इस बार आप अपने पापा के लिए सोच सकते हैं. फादर्स डे लगभग आ ही गया है और अपने पिता को सरप्राइज देने के लिए सोच-समझकर गिफ्ट की योजना बनाना शुरू करने का समय आ गया है.

WhatsApp Group Join Now

1. रिटायरमेंट प्लान

पापा की उम्र अगर 50 से 60 के बीच में है. यानी कि बहुत जल्द उनकी रिटायरमेंट की उम्र आने वाली होगी. ऐसे में उनके रिटायर होने के बाद भी वो  फाइनेंशली इंडिपेंडेंट रहे और किसी के सामने हाथ ना फैलाने पड़े. इसके लिए आप उन्हें कोई बेहतरीन रिटायरमेंट प्लान दे सकते हैं. इसके लिए आप एक बल्क अमाउंट या छोटे-छोटे इन्वेस्टमेंट कर उनके फ्यूचर को सिक्योर कर सकते हैं. 

2. वेकेशन ट्रिप 

कितने साल हो गए होंगे जब आपके पापा किसी छुट्टी पर नहीं गए? काम के बोझ तले अक्सर वो अपने शौक दबा लेते हैं. ऐसे में इस फादर्स डे आप अपने पापा मम्मी या पापा के फ्रेंड सर्कल के साथ उन्हें किसी अच्छी जगह घूमने भेज सकते हैं. ये उनके लिए बहुत ही यादगार गिफ्ट होगा. 

3. फिटनेस मेंबरशिप 

आजकल अधिकतर लोग अपनी फिटनेस को लेकर काफी कॉन्शियस होते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पापा अपनी फिटनेस को दरकिनार कर देते हैं और अनहेल्दी लाइफ जीते हैं. ऐसे में इस फादर्स डे अपने पापा को हेल्दी लाइफस्टाइल जीने के लिए मोटिवेट करें. आप उन्हें किसी जिम या फिर योगा क्लास की मेंबरशिप दिला सकते हैं. इसके अलावा आप उन्हें फिटनेस ट्रैकर या फिटबैंड भी गिफ्ट कर सकते हैं, जो उनकी हर स्टेप्स को कैलकुलेट करेगा.

4. कस्टमाइज टीशर्ट 

आजकल सोशल मीडिया के जमाने में हर किसी को अपनी फोटोज क्लिक करके पोस्ट करने का शौक होता है. ऐसे में अगर आप फादर्स डे पर अपने पापा के साथ अच्छी-अच्छी फोटो खिंचवाना चाहते हैं, तो उन्हें आप कस्टमाइज टीशर्ट गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें आप फादर डॉटर या फादर सन स्लोगन और फोटो वाली टीशर्ट उन्हें गिफ्ट कर सकते हैं. यह देखने में काफी अट्रैक्टिव होती है और काफी रीजनेबल भी होती है.

5. मोरपंख

वास्तु शास्त्र के अनुसार मोरपंख अगर आप किसी को तोहफे में देते हैं तो उसके घर से सभी प्रकार के वास्तु दोष खत्म हो जाते हैं. फादर्स डे पर आप मोरपंख या उससे बनी कोई भी वस्तु जैसे ओरिजिनल मोरपंख से बनी आदि गिफ्ट कर सकते हैं.इससे उन्हें समृद्धि प्राप्ति होगी.

6. लाफिंग बुद्धा

वास्तु शास्त्र के अनुसार लाफिंग बुद्धा को अगर आप घर में रखते हैं तो बेहद शुभ होता है और घर में लड़ाई झगड़े कम होते हैं.ऐसे में लाफिंग बुद्धा भी उपहार में पिता को दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Father’s Day 2022: कैसे और क्यों हुई फादर्स डे की शुरुआत, जानें पहली बार किसने इस दिन को मनाया

Tags

Share this story