गर्मी में भी हो रहा सर्दी का एहसास, तुरंत दिखाएं डॉक्टर को

 
गर्मी में भी हो रहा सर्दी का एहसास, तुरंत दिखाएं डॉक्टर को

सर्दी में ठंड लगना आम बात है लेकिन गर्मी में भी सर्दी का एहसास होना ठीक नहीं है. यह सामान्य लक्षण नहीं हैं. जिन लोगों को ज्यादा सर्दी का अहसास होता है उन्हें सबसे पहले अपना थायराइड चेक कराना चाहिए. हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार, हाइपोथायराइड होने पर भी मरीज को अधिक सर्दी लगती है. हाइपोथायरायड होने पर व्यक्ति को ठंड लगने के अलावा, थकान, डिप्रेशन, बालों का झड़ना, कब्ज, पीरियड्स में परेशानी जैसी कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा भी कई कारण होते हैं गर्मी में ठंड लगने का.

एनीमिया

अमेरिकन सोसायटी ऑफ हेमाटोलॉजी के अनुसार, एनीमिया एक रक्त विकार है जो तब होता है जब आपके शरीर में ऑक्सीजन को ले जाने के लिए पर्याप्त स्वस्थ लाल रक्त कोशिकाएं नहीं होती हैं. इससे आपके अंगों में कम संचार होता है, जिससे आप ठंड महसूस करते हैं. खून की कमी के कारण आपके हाथ और पैर ठंडे रहते हैं. एनीमिया लक्षणों में कमजोरी, थकान, चक्कर आना, सांस लेने में तकलीफ होना, छाती में दर्द और सिरदर्द शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now

एनोरेक्सिया नर्वोसा

शरीर में बॉडी फैट पर्याप्त मात्रा में नहीं होने के कारण व्यक्ति को ज्यादा ठंड लगती है. एनोरेक्सिया के अन्य लक्षणों में वजन घटना, पेट की समस्याएं, जैसे कब्ज या ऐंठन, ध्यान केंद्रित करने में परेशानी, चक्कर आना या बेहोशी, महिलाओं में पीरियड्स की कमी, कमजोर बाल या नाखून, अधिक वजन होने का डर, पब्लिक में खाने का डर व सोशल आइसोलेशन आदि है.

यह भी पढ़ें : इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार ने जारी की लिस्ट, देखें यहां…

Tags

Share this story