Hair Care Tips: हेयर फॉल से जूझना हो जाएगा बंद, बड़े काम की है घर में रखी ये 3 चीजें, जानें इस्तेमाल करने का तरीका

 
<strong>Hair Care Tips: </strong><strong>हेयर फॉल</strong><strong> </strong><strong>से जूझना </strong><strong>हो जाएगा बंद, बड़े काम की है घर में रखी ये 3 </strong><strong>चीजें, जानें इस्तेमाल करने का तरीका</strong>

Hair Care: आज कल युवाओं में बालों के झड़ने की दिक्कत होने लगी है। बालों का झड़ना एक ऐसी दिक्कत है जो एकबार पीछे पड़ जाए तो जल्दी साथ नहीं छोड़ती। खान-पान में बदलाव और अनहेल्दी चीजों को खाने से भी बालों से जुड़ी दिक्कत होती है। यहां हम  आपके लिए ऐसे ही कुछ घरेलू नुस्खे बताए जा रहे हैं जो बालों के झड़ने पर रोक लगाते हैं और उन्हें घना व लंबा बनाने में भी मदद करते हैं।

बालों के झड़ने के घरेलू उपाय

आंवला और नींबू

बालों में आंवला और नींबू लगाने पर बालों को मजबूती मिलती है और उनका झड़ना कम होता है. इन दोनों का साथ इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच भरकर आंवले का पाउडर लें. बता दें कि आंवले (Amla) को सुखाकर और पीसकर पाउडर तैयार किया जाता है. इसके बाद नींबू के रस की कुछ बूंदे डालकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को बालों में तकरीबन 30 से 40 मिनट तक लगाए रखें और सिर धो लें। यह बालों के लिए क्लेंजर की तरह काम करता है।

WhatsApp Group Join Now

एलोवेरा मास्क

बालों से गंदगी हटाने, खुजली दूर करने, बैक्टीरिया और बिल्डअप का खात्मा करने के साथ-साथ एलोवेरा बालों को चमक देने और टूटने से बचाने में भी मददगार है. इसे बालों पर लगाने के लिए आपको किसी तरह की जद्दोजहद नहीं करनी है. ताजी एलोवेरा (Aloe Vera) की पत्ती से गूदा निकालें या फिर एलोवेरा जेल को हथेली पर लेकर बालों की हल्के हाथों से मसाज करें. एलोवेरा ताजा होगा तो ज्यादा बेहतर रहेगा. बालों में तकरीबन एक घंटे लगाकर रखने के बाद धो लें। बालों को टूटकर गिरने से रोकने के लिए इसे हफ्ते में 2 से 3 बार लगाया जा सकता है।

मेथी के दाने

मेथी के दानों को यूं तो सब्जी का स्वाद बढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता है लेकिन हेयर केयर में यह किसी चमत्कारी औषधि से कम असर नहीं दिखाता. बालों का झड़ना रोकने के लिए रातभर मेथी के दानों को भिगोकर रखें और अगली सुबह इन्हें पीसकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को बालों पर एक घंटे तक लगाए रखना काफी होगा. इसके बाद बाल धो लें।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: रसोई में रखें ये 4 चीजें हैं आपके झड़ते बालों का इलाज, जानिए इस्तेमाल का तरीका

Tags

Share this story