{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Finger Mehndi Design: हाथों में मेश, गोल टिकी की ये फिंगर टिप मेहंदी डिजाइन का बढ़ा ट्रेंड, देखें फोटोज

 

Mehndi Designs: मेहंदी बालों से लेकर हाथों तक में लगाई जाती है। यही नहीं भारत में शादी के दौरान मेहंदी रस्म भी निभाई जाती है। यह रस्म दुल्हनों के लिए बेहद स्पेशल  होती है। साथ ही सभी तीज-त्यौहार में चाहे वह छोटा हो या बड़ा, मेहंदी लगाने का रिवाज हमेशा निभाया जाता है। मेहंदी लगाने से हाथ बेहद सुंदर लगते हैं। हालांकि, हर बार यह संभंव नहीं होता है कि बाजार जाकर ही मेहंदी लगवाई जाए। ऐसे में क्या आप भी निराश हो जाती हैं कि अब आपके हाथ खाली रहेंगे। ऐसे में अब  मेहंदी में नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है. अब मेंहदी से पूरे हाथ को ढकने के बजाय सिर्फ उंगली या हथेली पर ही मेंहदी के हैवी और हल्के डिजाइन लगाए जाते हैं, जो देखने में खूबसूरत लगते हैं और लगाने में ज्यादा समय भी नहीं लगता।

आपकी उंगलियों को पूरी तरह से भर देगा।इसी तरह आप मेश डिज़ाइन, गोल टिकी डिज़ाइन और अन्य मेहंदी डिज़ाइन उंगलियों पर लगा सकते हैं।



मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। मेहंदी सोलह श्रृंगार में एक है, जिसकी वजह से किसी भी शुभ काम से पहले महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी जरूरी लगाती हैं।

मेहंदी के बिना किसी भी स्त्री का श्रृंगार अधूरा माना जाता है, इसलिए मेंहदी महिलाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण होती है।

इस फुल फिंगर टिप मेहंदी डिजाइन से आपको पूरी उंगली को मेहंदी से ढकने की जरूरत नहीं है, आप बस हथेली पर हल्की मेहंदी डिजाइन लगा सकती हैं।अगली बार जब आप अपने हाथों पर मेंहदी लगाने के लिए फिंगरटिप मेंहदी डिज़ाइन की तलाश कर रहे हों, तो उपरोक्त डिज़ाइनों को ध्यान में रखें। आप इन्हें आसानी से और कम समय में लगा सकते हैं और ये बनने के बाद बहुत अच्छे लगते हैं।

ये भी पढ़ें- Bridal Mehndi Designs 2022: आपके परिवार में भी होने वाली है शादी तो देखिए मेहंदी की ये खूबसूरत डिजाइन, देखते रह जाएंगे सारे मेहमान