Tips for Clean Fridge: फ्रिज साफ करने के लिए जरूर अपनाएं ये 10 टिप्स, हमेशा फ्रेश रहेगा सामान

 
Tips for Clean Fridge: फ्रिज साफ करने के लिए जरूर अपनाएं ये 10 टिप्स, हमेशा फ्रेश रहेगा सामान

Clean Fridge: फ्रिज की समय-समय पर सफाई करते रहना बहुत जरूरी होता है। कभी फ्रिज में सब्जी गिर जाती है तो कभी घी की चिकनाहट लग जाती है। फ्रिज साफ करते वक्त बहुत ध्यान रखना पड़ता है क्योंकि लापरवाही की वजह से फ्रिज के आंतरिक भाग में पानी चला जाता है। ऐसे में हम आज आपको बताएंगे फ्रिज साफ करने के सही तरीके के बारे में।

फ्रिज साफ करने के लिए फॉलों करें ये स्टेप

1.सबसे पहले सामान बाहर निकाल लें

2.बहुत से लोग फ्रिज की सफाई बिना सामान बाहर निकाले ही कर देते हैं।

3.ऐसे में फ्रिज के कुछ ही हिस्सा साफ हो जाते है और कहीं गंदगी रह जाती है। यही कारण है कि आप जब भी

फ्रिज की सफाई करें सबसे पहले सारा सामान बाहर निकाल लें।

WhatsApp Group Join Now

4 मार्केट से लिक्विड खरीदने से बेहतर है कि आप घर पर ही बनाएं। इसके लिए आपको चाहिए 1 चम्मच बेकिंग सोड़ा और 1 चम्मच डिटर्जेंट। इन दोनों चीजों को मिलाकर 1 कप पानी में डाल दें। अब आपका लिक्विड तैयार हो जाएगा।अब इस लिक्विड को स्प्रे बोतल में डालें और फ्रिज के बाहर और अंदर स्प्रे करें। ऐसा करने से फ्रिज बहुत अच्छे से साफ हो जाता है।

5.गर्म पानी का करें इस्तेमाल

6.सारा सामान बाहर निकालने के बाद आपको चाहिए गर्म पानी और एक साफ कपड़ा।

7.गर्म पानी में कपड़ा गिला करें और इस कपड़े से फ्रिज की सफाई करें।

8.जहां दाग ज्यादा गहरे हैं वहां कपड़े को बार-बार घुमाएं।

9.ऐसा करने से फ्रिज की गंदगी कपड़े पर आ जाएगी।

10. गर्म पानी गंदगी को बाहर निकालने में मदद करता है। इसके बाद फ्रिज को किसी लिक्विड से साफ करना चाहिए।

यह भी पढ़े: अगर आपके पास मौजूद है 5 और 10 रुपए का यह सिक्का, तो आप भी बन सकते हैं लखपति

Tags

Share this story