इस महंगे आम की सुरक्षा में चार सुरक्षा गार्ड और छह कुत्ते हैं तैनात, जानें क्या है कीमत

 
इस महंगे आम की सुरक्षा में चार सुरक्षा गार्ड और छह कुत्ते हैं तैनात, जानें क्या है कीमत

गर्मी के मौसम का फल 'आम' (Mango) यूं ही राजा नहीं कहलाता है. आज हम आपको एक ऐसे आम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे. दुनिया के सबसे मंहगे आम का नाम है 'ताईयो नो तामागो' है. इस आम की खेती केवल जापान में ही होती है, इसलिए यह काफी महंगा है. लेकिन भारत में भी एक किसान ने इस आम की खेती की है. जिसके बाद से वह मालामाल हो गया है.

गर्मी के मौसम में कई प्रकार के आम आते हैं. लेकिन दुनिया का सबसे मंहगे आम 'ताईयो नो तामागो' है. भारत में जबलपुर में एक किसान ने इसकी खेती की है. इस आम की कीमत तीन लाख रुपये प्रति किलो है. किसान ने बताया है कि इस साल पेड़ पर सात आम लगे हैं. इसलिए इन सात आमों की रखवाली के लिए चार सुरक्षा गार्ड और छह कुत्ते तैनात किए गए हैं. इन सात आमों ने किसना को मालामाल कर दिया है.

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि इस महंगे आम की खेती सिर्फ जापान में ही होती है. क्योंकि इस आम का बीज भी महंगा आता है. साथ ही एक साल में इन आमों की संख्या भी सात ही रहती है. इसलिए इस आम की कीमत भी काफी ज्यादा है. इन आमों का पेड़ लगाने के लिए काफी रखवारी करने की जरूरत होती है.

ये भी पढ़ें: अजवाइन का पानी पीने से पेट की बीमारियां होंगी दूर, जानें इसके गज़ब के फायदे

Tags

Share this story