Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस पर टीचर को दें ये खास गिप्ट, इमोशनल होकर भर जाएगा उनका दिल

 
Teachers Day 2022: शिक्षक दिवस पर टीचर को दें ये खास गिप्ट, इमोशनल होकर भर जाएगा उनका दिल

Teachers Day 2022:  भारत में राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षक दिवस 5 सितंबर को मनाया जाता है। इस दिन भारत के पहले उपराष्ट्रपति और दूसर राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन को शिक्षक दिवस के तौर पर क्यों मनया गया। इसके पिछे एक रोचक कहानी है। कहानी कुछ इस प्रकार है कि साल 1966 में जब डॉ राधाकृष्णन के कुछ दोस्तों और छात्रों ने उनसे उनके जन्मदिन को मनाने के लिए कहा तो उन्होंने इसे जन्मदिन के तौर पर मनाने से मना कर दिया और इस दिवस को राष्ट्रिय शिक्षक दिवस के तौर पर मनाने की बात कही। तभी से भारत इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाता आ रहा है और छात्र अपने शिक्षकों को उपहार देकर धन्यवाद करते हैं। शिक्षक दिवस पर दें अपने शिक्षकों को कुछ बेस्ट और अनोखा उपहार जो उन्हें आपकी हमेशा याद दिलाए। लेकिन जब अनोखे और सबसे हटकर अलग गिफ्ट की बात आती है तो सभी सोचते हैं पैसों के बारे में, यहां हम आपके साथ सबसे बेस्ट और अनोखें उपहारों की लिस्ट साझा कर रहे हैं जो आपके बटज के भीतर ही होंगे।

कॉफी मग

शिक्षक दिवस पर कई तरह के कॉफी मग आते हैं जिन पर शिक्षकों के लिए कुछ न कुछ लिखा होता है। आप उन्हें ये दे सकते हैं लेकिन आप इसे अगर और यादगार बनाना चाहते हैं तो इस मग पर आप अपने शिक्षक के साथ अपनी या केवल उनकी फोटो प्रिटं करवा के भी दे सकते हैं। इस तोहफे की कीमत की बात करें तो अच्छे और प्रिंटिंग हाउस से ये करीब 200/- से 300/- में प्रिंट हो जाता है।

स्टेशनरी

WhatsApp Group Join Now

एक शिक्षक के लिए पेन और डायरी से अच्छा तोफा क्या हो सकता है। शिक्षकों को हमेशा पेन की आवश्यकता होती है। आप अपने शिक्षक को पेन और स्टेशनरी का एक सेट दे सकते हैं और इसी के साथ एक खूबसूरत डायरी भी दे सकते हैं। जिसका प्रयोग वो रोजमर्रा के जीवन में करेंगे और आपको याद किया करेंगे। यदि आपके शिक्षक को ड्राइंग और पेंटिंग का शौक है तो आप उन्हें कुछ अच्छे कलर और ब्रश का सेट भी दे सकते हैं। ये सारा सामान आपके बजट में आराम से आ जाएगा। आपको अच्छे कलर और पेन के सेट के लिए करीब 300 से 400 रुपये खर्च करने होंगे।

ग्रीटिंग कार्ड

ग्रीटिंग कार्ड भी एक अच्छा विकल्प है लेकिन अगर ये कार्ड हाथ से बना हो तो क्या ही बात है। खरीदी हुए वस्तु से ज्यादा अहमियत हाथ से बनाई वस्तु की होती है। यदि आप अपने शिक्षक को हाथ से बना के एक सुंदर सा कार्ड देंगे तो उसकी एक अलग ही खुशी होगी। आप इस कार्ड में अपने शिक्षक से साथ एक फोटो लगा कर अपने विचारों को उसमें लिख कर उन्हें दे सकते हैं।

पौधा

हरियाली किसे नहीं पसंद और पौधों का शौक किसे नहीं आपके भी कई शिक्षक ऐसे होंगे जिन्हें पौधों से प्यार होगा तो उनके लिए इससे बेहतर तोफा क्या होगा। जिसे वह अपने घर में रखेंगे और जब भी उसे बढ़ता हुए देखेंगे तो आपको याद किया करेंगे। छात्र अपने इन शिक्षकों को एक अच्छा सा पौधा दे सकते हैं। वह पौधें में उन्हें- जेड पौधा, फल का पौधा, गुलाब का पौधा और मनी प्लांट जैसे कई अन्य पौधें दे सकते हैं। आपको ये पौधे 150 से 300 तक में आराम से मिल जाएंगे और काफी अच्छे पौधें आप खरीद पाएंगे।

ब्यूटी किट

अगर आपकी पसंद कि शिक्षक महिला है तो ब्यूटी किट एक शानदार विकल्प है। महिलाएं अपनी सुंदरता को लेकर बहुत गंभीर होती हैं तो ऐसे में यदि आप उन्हें ब्यूटी केयर किट देंगे तो वह बहुत खुश होंगी। ब्यूटी किट का नाम सुन कर आप ये मत सोचिएगा की ये काफी महंगा होगा। आपको इसे अपने बजट में रखने के लिए कुछ चुनिंदा ब्यूटि प्रोडक्ट लेने हैं जैसे- नेल पेंट, नेल आर्ट, लिपस्टिक और कॉजल आदि बेसिक प्रोडक्टस।

Tags

Share this story