Gold Chain Design:कम वजन वाली लेडिस गोल्ड चेन की डिजाइन्स, देगी सिंपल और प्रोफेशनल लुक

 
Gold Chain Design:कम वजन वाली लेडिस गोल्ड चेन की  डिजाइन्स, देगी सिंपल और प्रोफेशनल लुक

Gold Chain Design : आज के स्टाइलिश भरे दौर से कदम से कदम मिला के चलना पड़ता है. जिसके लिए यह जानना बेहद जरूरी हो जाता है कि समय के साथ स्टाइल में चल क्या रहा है. और अगर आप भी यही चाहत रखती है तो आपकी इस चाहत को पूरा करने के लिए आज हम आपको लिए कुछ बेहद ही यूनिक गले में पहनने वाले गोल्ड चेन के यूनीक और स्टाइलिश डीजाइन लाए है, जिन्हें देख कर आपको एक नजर में ही प्यार हो जाए। आप गोल्ड लेने की सोच रहे हैं तो सोने की चेन बेस्ट ऑप्शन है। इसमें सिर्फ एक डिजाइन नहीं बल्कि कई डिजाइन (design) पा सकते हैं।

डेली वियर डिजाइन

गोल्ड चेन की बात करें तो इसे आप डेली वियर (daily besr)  में ही नहीं बल्कि पार्टी में भी पहन सकती हैं। आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत सोने की चेन डिजाइन (chain design) पेश कर रहे हैं। जिससे आप अपनी पसंद के वजन के हिसाब से डिजाइन बना सकती हैं।

नेम प्लेट डिजाइन

इसमें हमने आपको सोने की जंजीरों के वजन के हिसाब से बेहद खूबसूरत डिजाइनों (design) के बारे में बताया है। आप इससे अपना पसंदीदा डिज़ाइन बना सकते हैं नेम भी लिखवा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

सेनको की ओर से 22 कैरेट फ्लोरल-प्रेरित येलो गोल्ड नेकपीस

Gold Chain Design:कम वजन वाली लेडिस गोल्ड चेन की  डिजाइन्स, देगी सिंपल और प्रोफेशनल लुक


यदि आप अपने ज्वैलरी क्लेक्शन मे समकालीन टच लाना चाहते हैं तो सेन्को  के जरिए यह नेकपीस एकदम सही है। इसे अगर आपके पास चमकदार काली साड़ी या सफेद चिकन लहंगे के साथ पेयर करें। सोने की चेन पुरुषों और महिलाओं दोनों को पसंद होती है, लेकिन कभी-कभी चेन 9chain बहुत भारी हो जाती है, जिसके कारण इसे दैनिक आधार पर नहीं पहना जा सकता है। लेकिन ये लाइट वेट होने के कारण सुदंर भी लगती है।

आज का सोने का भाव

Gold Price Update:  इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में लगातार उठापटक जारी हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव (Aaj Ka Sone Ka Bhav) में 160 रुपये की कमजोरी देखी गई है. गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज आपको 22 कैरट वाले सोने के लिए (22 Carat Gold Price) 55,650 रुपए प्रति दस ग्राम जबकि 24 कैरट वाले सोने के लिए (24 Carat Gold Price) 60,710 रुपए प्रति दस ग्राम देने होंगे.

ये भी पढ़ें: लेटेस्ट ट्रेंड में हैं सोने की चेन के ये डिजाइंस, खूबसूरत इतने की सब करेंगे नोटिस

Tags

Share this story