comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलGold Chain Designs: इन चेन डिजाइन की बढ़ी डिमांड, लड़कियों को आ रही खूब पसंद

Gold Chain Designs: इन चेन डिजाइन की बढ़ी डिमांड, लड़कियों को आ रही खूब पसंद

Published Date:

Gold Chain Design : आप गोल्ड लेने की सोच रहे हैं तो  सोने की चेन बेस्ट ऑप्शन है। इसमें सिर्फ एक डिजाइन नहीं बल्कि कई डिजाइन (design) पा सकते हैं। इसलिए आप किसी भी मौके पर पहनने के लिए बेहतरीन डिजाइन (design) के कपड़े चुन सकती हैं। सोने की चेन पुरुषों और महिलाओं दोनों को पसंद होती है, लेकिन कभी-कभी चेन 9chain) बहुत भारी हो जाती है, जिसके कारण इसे दैनिक आधार पर नहीं पहना जा सकता है।

डेली वियर डिजाइन

गोल्ड चेन की बात करें तो इसे आप डेली वियर (daily besr)  में ही नहीं बल्कि पार्टी में भी पहन सकती हैं। आज हम आपके लिए कुछ खूबसूरत सोने की चेन डिजाइन (chain design) पेश कर रहे हैं। जिससे आप अपनी पसंद के वजन के हिसाब से डिजाइन बना सकती हैं।

नेम प्लेट डिजाइन

इसमें हमने आपको सोने की जंजीरों के वजन के हिसाब से बेहद खूबसूरत डिजाइनों (design) के बारे में बताया है। आप इससे अपना पसंदीदा डिज़ाइन बना सकते हैं नेम भी लिखवा सकते हैं।

सोने के भाव

गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज सोने के रेट स्थिर रहे हैं. इसलिए 22 कैरट वाला सोने का दाम 55,600 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव 57,200 रुपए प्रति दस ग्राम है. वहीं एक किलो चांदी लेने के लिए आपको 71,300 रुपए देने होंगे।

ये भी पढ़ें: लेटेस्ट ट्रेंड में हैं सोने की चेन के ये डिजाइंस, खूबसूरत इतने की सब करेंगे नोटिस

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Akshara Singh की कातिल जवानी पर Pawan Singh का आया दिल, दोनों ने किया गजब का रोमांटिक डांस

पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों...

Business Idea: शुरू करें हाई डिमांड वाला ये बिजनेस, होगी बंपर कमाई

Business Idea: अगर नौकरी करते-करते थक गए हैं और...