comscore
Saturday, April 1, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलGold Earring: लटकन स्टाइल में गोल्ड ईयररिंग के ये न्यू डिज़ाइन मोह लेंगे आपका मन

Gold Earring: लटकन स्टाइल में गोल्ड ईयररिंग के ये न्यू डिज़ाइन मोह लेंगे आपका मन

Published Date:

Gold Earring: महिलाओं को झुमके, स्टड, कुंदन झुमके, गोल और लंबे आकार के झुमके पहनना पसंद है। अगर आप भी अपने कानों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कुछ पेंडेंट इयररिंग्स की तलाश में हैं, तो आज हम आपकी मदद करने के लिए लॉकेट इयररिंग्स का एक बेहतरीन कलेक्शन लेकर आए हैं। इन दिनों डैंगल इयररिंग्स काफी चलन में हैं। महिलाएं इस तरह के ईयररिंग्स खास मौकों पर पहनना पसंद करती हैं। इनकी खास बात ये है कि ये काफी खूबसूरतदिखती हैं। इस कलेक्शन में से आप अपने चेहरे के आकार और पसंद के हिसाब से कोई भी ईयररिंग्स चुन सकती हैं, आइए देखते हैं ये खूबसूरत कलेक्शन।

लंबे लटकन वाले झुमके

यदि आप लंबे लटकन वाले झुमके पहनना पसंद नहीं करते हैं तो आपको इस खूबसूरत पुष्प भव्य डिजाइन का चयन करना चाहिए। इन खूबसूरत झुमके में फूलों की पंखुड़ियों पर फूलों की डिज़ाइन और जालीदार डिज़ाइन है, जो इसकी सुंदरता में इजाफा करता है।

हीरे के आकार का लटकना कान की बाली डिजाइन

हीरे के आकार के इन झुमके को कोई नहीं कह सकता। इन इयररिंग्स के छोटे और सिंपल डिजाइन के कारण आप इसे अपने सूट-सलवार और साड़ियों के साथ रोजाना कैरी कर सकती हैं। इसे आप शादी, शादी, फंक्शन जैसे खास मौकों पर भी पहन सकती हैं।

पीला सोना लटकना बालियां


अगर आप बड़े और भारी ईयररिंग्स पहनना पसंद करती हैं तो इस डिजाइन को चुनें। इन खूबसूरत झुमके को गोल आकार में बनाया गया है। साथ ही लॉकेट पर भी काफी अच्छी डिटेलिंग की गई है।

आज का सोने का भाव

 नए साल के शुरुआत में सोने के रेट में उछाल देखने को मिला है, जबकि चांदी का रेट अपने पुराने रेट पर टिका हुआ है। गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज सोने के रेट आज ऊपर जाने से 22 कैरट वाला सोने का दाम 50,960 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव 55,560 रुपए प्रति दस ग्राम है. वहीं चांदी के दाम की बात करें तो ये एक किलो लेने के लिए आपको 72,000 रुपए देने होंगे।

ये भी पढ़ें: लेटेस्ट ट्रेंड में हैं सोने की चेन के ये डिजाइंस, खूबसूरत इतने की सब करेंगे नोटिस

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

Noida: एक्शन में नोएडा प्राधिकरण, 182 करोड़ का बकाया होने पर तीन टॉवर किए सील

Noida: नोएडा प्राधिकरण बकाएदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई करने...

इंदौर हादसे में मौत के कुएं से निकले शख्स ने सुनाई आपबीती, जानकर कांप जाएगी रूह

IndoreTemple: इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे में...

Monalisa ने चमचमाती साड़ी पहन ‘देसी गर्ल’ पर लगाए गजब ठुमके, वीडियो देख पतली कमर पर अटकी फैंस की निगाहें

मोनालिसा (Monalisa) भोजपुरी इंडस्ट्री की क्वीन मानी जाती हैं. सोशल मीडिया...