comscore
Sunday, April 2, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलGold Tops Design: गोल्ड फैंसी टॉप की ये डिजाइन्स मचा रही धमाल, पहनने पर मिलेगा आपको मॉर्डन लुक

Gold Tops Design: गोल्ड फैंसी टॉप की ये डिजाइन्स मचा रही धमाल, पहनने पर मिलेगा आपको मॉर्डन लुक

Published Date:

Gold Tops Unique Design: आजकल दिन रात पहनने के लिए लाइट वेट गोल्ड ईयररिंग्स के कई डिजाइन बाजार में आ गए हैं। आजकल हर महिला अपनी पसंद के हिसाब से सबसे यूनिक डिजाइन बनवाना पसंद करती है।लेकिन हर किसी के पास अच्छा डिज़ाइन नहीं होता है। तो आज के इस लेख में हम आपको वजन के हिसाब से फैंसी गोल्ड टॉप  के डिजाइन बताने जा रहे हैं।

अगर आप भी टॉप के डिजाइनर हैं। इसलिए हम आपके लिए लाए हैं एकदम नया चेन टॉप डिजाइन । तो इसमें से आप अपनी मनपसंद डिजाइन बना सकते हैं।

ज़रूर पढ़े : व्यपार और प्यार में कैसा है आपका वास्तु, डेली अपडेट्स !

इसमें हमने उनके वजन के हिसाब से दिन और रात में पहनने वाले चेन टॉप के नए डिजाइन दिए हैं। इसमें से आप उसके वजन के हिसाब से अपनी मनपसंद डिजाइन बना सकते हैं।

आज का सोने का भाव

आज सुबह 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम घटकर 56221 रुपये पहुंच गए हैं. वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 51706 रुपये का हो गया है. इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 42335 पर आ गए हैं. वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज सस्ता होकर 33022 रुपये में आ गया है. इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 65639 रुपये की हो गई है

ये भी पढ़ें- Gold Hand flower Design: हाथफूल के ये डिजाइन हाथों की बढ़ाएंगे खूबसूरती, इसे कैरी करना भी आसान

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

ISRO को मिली बड़ी सफलता, RLV LEX का हुआ सफल परीक्षण, जानें खूबी

ISRO को एक बड़ी सफलता मिली है. इसरो के...