{"vars":{"id": "109282:4689"}}

Gold Hand flower Design: हाथफूल के ये डिजाइन हाथों की बढ़ाएंगे खूबसूरती, इसे कैरी करना भी आसान

 

Gold Hand flower Design:  शादियों का सीजन चल रहा है। महिलाओं के लिए हमारी खास सीरीज में हम आपको दिखा रहे हैं कुछ खास ज्वैलरी आइटम जिन्हें आप ट्रैय कर सकते हैं।जिन्हें हम प्राचीन काल से लेकर आ रहे हैं और आज भी ये चलन से बाहर नहीं हुए हैं, लेकिन इनमें नए-नए स्टाइल, लुक्स और डिजाइन देखने को मिलते हैं। इस लिस्ट में हाथफूल का नाम भी शामिल है। हाथफूल एक पारंपरिक आभूषण है जो हमारी महिलाओं के बीच भी बहुत लोकप्रिय है।

गोल्‍ड लुक वाला हाथफूल

मार्केट में आपको लाइट वेट हैंड फुल डिजाइन गोल्ड लुक में मिल जाएंगे। इनमें आपको स्टाइलिश और ट्रेडिशनल दोनों तरह के डिजाइन मिल जाएंगे। आप चाहें तो इन्हें किसी भी एथनिक या ट्रेडिशनल ड्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं।

स्टाइलिश डायमंड लुक हैंडी

इस तस्वीर में दिख रही मुट्ठी का डिजाइन आपको जरूर पसंद आएगा। यह टू-इन-वन आसान है। इसमें ब्रेसलेट  के साथ-साथ बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश रिंग भी है। इस तरह के हैंडबैग को आप एथनिक और इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं।

 मोती जैसा दिखने वाला हाथ का फूल

इस तस्वीर में जो मोती जैसी टोपी आप देख रहे हैं उसे किसी भी एथनिक पोशाक  के साथ पहना जा सकता है। इसके साथ ही आपको मोती के आभूषण भी पहनने चाहिए।

आज का सोने का भाव

शादियों का सीजन है और साल का आखिरी महीना चल रहा है। सोने और चांदी के भाव में रोजाना उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज 22 कैरट वाला सोने का दाम बढ़कर 49,800 रुपए प्रति दस ग्राम हो गया है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव 54,330 रुपए प्रति दस ग्राम है. पिछले छह दिनों के भाव पर नजर डालें तो अब तक वायदा भाव में अब तक 1,000 से अधिक की बढ़त दर्ज की गई जा चुकी है

ये भी पढ़ें : Railway Rules: ट्रैन में यात्रा करने से पहले जरूर पढ़ लें ये नियम, नहीं तो पहुंच जाएंगे सीधे जेल, जानें