Gold Jhumka Designs: आपकी सुंदरता को और बढ़ा देगी झुमकी की ये डिजाइन्स,महिलाओं को आ रही खूब पसंद 

 
Gold Jhumka Designs: आपकी सुंदरता को और बढ़ा देगी झुमकी की ये डिजाइन्स,महिलाओं को आ रही खूब पसंद 

Gold Jhumka Designs:आज कल महिलाओं की पसंद ज्यादातर गोल्ड ही होता जा रहा है इसकी वजह भी है। पहली तो गोल्ड का रेट कम नहीं होना है दूसरी इसमें इंवेस्टमेंट भी अच्छा ऑप्शन माना जाता है। आज के दौर में सोने के आभूषणों की डिमांड बढ़ी है। महिलाएं अलग-अलग डिजाइन की ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं फिर चाहे शादी समारोह हो या कोई उत्सव। कानों में पहने जाने वाले झुमके महिलाओं की खूबसूरती की शान होते हैं। मार्केट में बहुत अच्छी रेंज आती है। जो शादी के बाद या शादी के वक्त भी दुल्हनें पहनती हैं। या आप चाहें तो अपनी बहू के लिए भी खरीद सकते हैं। तो आज हम आपको दिखाएंगे सोने के खूबसूरत झुमकों की लेटेस्ट डिज़ाइंस। जिन्हें आप अपनी शादी के दौरान या शादी के बाद पहन सकती हैं। या फिर इन्हें अपनी होने वाली या हो चकी बहू के लिए भी खरीदा जा सकता है।हर किसी को अपनी पसंद के हिसाब से अपना डिजाइन बनाना होता है। ताकि ऐसे मौके पर वे सबसे अलग दिखें। लेकिन हर किसी के पास ज्वैलरी डिजाइन नहीं होती। कम वजन में ये डिजाइन काफी पसंद किया जाता है। डायमंड वाली भी झुमकी आज कल ट्रेंड में चल रही है। महिलाओं को पार्टी में जाने के लिए इससे अच्छा ऑप्शन नहीं मिलेगा।

Gold Jhumka Designs: आपकी सुंदरता को और बढ़ा देगी झुमकी की ये डिजाइन्स,महिलाओं को आ रही खूब पसंद 
Gold Jhumka Designs: आपकी सुंदरता को और बढ़ा देगी झुमकी की ये डिजाइन्स,महिलाओं को आ रही खूब पसंद 

इसमें हमने वजन के हिसाब से राजपूती झुमका जोड़े के नए डिजाइन का जिक्र किया है। आप इसके वजन के हिसाब से अपनी पसंद का डिजाइन तैयार कर सकते हैं।

Gold Jhumka Designs: आपकी सुंदरता को और बढ़ा देगी झुमकी की ये डिजाइन्स,महिलाओं को आ रही खूब पसंद 
Gold Jhumka Designs: आपकी सुंदरता को और बढ़ा देगी झुमकी की ये डिजाइन्स,महिलाओं को आ रही खूब पसंद 
Gold Jhumka Designs: आपकी सुंदरता को और बढ़ा देगी झुमकी की ये डिजाइन्स,महिलाओं को आ रही खूब पसंद 

अगर आप अपने कानों के लिए खूबसूरत झुमके बनाना चाहती हैं। तो आप इसे डिजाइनकर सकते हैं। झुमकी का यह डिजाइन बेहद खूबसूरत लगता है। इसमें जितना डायमंड वर्क किया गया है। बहुत अच्छा लग रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Gold Jhumka Designs: आपकी सुंदरता को और बढ़ा देगी झुमकी की ये डिजाइन्स,महिलाओं को आ रही खूब पसंद 

Gold Price Update: अंतरराष्ट्रीय बाजार में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में कमजोरी के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने के रेट में शुक्रवार को 228 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई जबकि चांदी के भाव में आज कोई बदलाव नही हुआ है.गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज 22 कैरट वाला सोने का दाम(22 Carat Gold Price) 54,700 रुपए प्रति दस ग्राम है जबकि 24 कैरट वाला सोने का भाव (24 Carat Gold Price) 59,670 रुपए प्रति दस ग्राम है।

ये भी पढ़ें: लेटेस्ट ट्रेंड में हैं सोने की चेन के ये डिजाइंस, खूबसूरत इतने की सब करेंगे नोटिस

Tags

Share this story