Mangalsutra Design: कम बजट में सोने के मंगलसूत्र की सर्राफा बाजार में बढ़ी डिमांड, डेलीयूज के लिए बेस्ट रहेंगे ये डिजाइन्स

 
Mangalsutra Design: कम बजट में सोने के मंगलसूत्र की सर्राफा बाजार में बढ़ी डिमांड,  डेलीयूज के लिए बेस्ट रहेंगे ये डिजाइन्स

Gold Mangalsutra Design: शादियों का सीजन चल रहा है। जिस घर में शादी है उन्हें गोल्ड खरीदना है होता है। मंगलसूत्र हर विवाहित लड़की के गले की शान होता है। ये मंगलसूत्र न सिर्फ सुहाग की निशानी है बल्कि एक विवाहित महिला की सबसे बेशकीमती संपत्ति है। बदलते समय के साथ-साथ मंगलसूत्र के डिजाइन भी अपडेट हो जाते हैं और आज हम अपने आसपास कई नए व ट्रेंडी मंगलसूत्र डिजाइन देख सकते हैं।आपकी शादी होने वाली है या फिर आप अपने लिए नया मंगलसूत्र बनवाने के बारे में सोच रही हैं तो आप ये लेटेस्ट डिज़ाइन के मंगलसूत्र जरुर देख लें।

डेली यूज में पहनने वाली डिजाइन्स

अगर आप डेलीयूज में पहनना चाहते हैं तो 5 ग्राम के मंगलसूत्र आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं जिनकी कीमत 30 हजार रुपए है।

Mangalsutra Design: कम बजट में सोने के मंगलसूत्र की सर्राफा बाजार में बढ़ी डिमांड,  डेलीयूज के लिए बेस्ट रहेंगे ये डिजाइन्स
Mangalsutra Design: कम बजट में सोने के मंगलसूत्र की सर्राफा बाजार में बढ़ी डिमांड,  डेलीयूज के लिए बेस्ट रहेंगे ये डिजाइन्स

डायमंड मंगलसूत्र 

यह मंगलसूत्र एक दम सिंपल और सुंदर है। अगर आप एक सरल और सुंदर विकल्प की तलाश में हैं तो यह छोटा हीरा लटकन मंगलसूत्र सबसे अच्छा विकल्प होगा। यह डायमंड मंगलसूत्र ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों आउटफिट्स के साथ अच्छा लगता है। इसलिए, यदि आप कम से कम दुल्हन के रूप में चुनने की योजना बना रहे हैं तो यह कम कीमत वाला डिज़ाइन लुभावनी दुल्हन के गहने के योग्य है। 

WhatsApp Group Join Now

मॉर्डन फ्लॉवर मंगलसूत्र

इस तरह का मंगलसूत्र डिजाइन आज कल काफी ट्रेंड में है। इस चमचमाते डिजाइन में दो छोटे फूल लगे हैं जो सोने और हीरे से बने हैं। यह लुभावना फ्लोरल डिज़ाइन ब्राइडल लहंगे या किसी भी एथनिक वियर के साथ अधिक ग्लैमरस लगता है। इस खूबसूरत पेंडेंट को आप किसी भी वेस्टर्न आउटफिट के साथ पहन सकती हैं।

लड़ी वाला मंगलसूत्र

पेंडेंट वाला मंगलसूत्र का डिज़ाइन अब पुराना हो चुका है। इस तरह के चेन वाले और खासकर लड़ी वाले मंगलसूत्र के डिज़ाइन इन दिनों मार्केट में काफी डिमांड में है। इस तरह के मंगलसूत्र पहनने के बाद आपको गले में नेकलेस पहनने की जरुरत भी नहीं होती। पार्टी में भी आप इसे बड़े ही आराम से पहनकर जा सकती हैं

कस्टमाइज्ड नेम मंगलसूत्र

आजकल पहनने वाले कई एक्ससरीज पर लोग अपने पार्टनर का नाम कस्टमाइज्ड करवाते हैं जो काफी ट्रेंड में है। ऐसे में आप भी कस्टमाइज्ड मंगलसूत्र तैयार करवा सकते हैं। इससे आप अपने पार्टनर के प्रति प्यार भी जाहिर करने का काफी अच्छा तरीका है। अपने पार्टनर का नाम लिखवा सकते हैं।

आज का सोने का भाव

Gold Price Update: इंटरनेशनल मार्केट में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में लगातार उठापटक जारी हैं. इसी बीच राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज सोने के भाव (Aaj Ka Sone Ka Bhav) में 490 रुपये की कमजोरी देखी गई है. गुड्स रिटर्न से मिली जानकारी के मुताबिक आज आपको 22 कैरट वाले सोने के लिए (22 Carat Gold Price) 565,800 रुपए प्रति दस ग्राम जबकि 24 कैरट वाले सोने के लिए (24 Carat Gold Price) 60,870 रुपए प्रति दस ग्राम देने होंगे.

ये भी पढ़ें- ये भी पढ़ें- Gold Rings Designs: इस वैलेंटाइन्स डे पर देना चाहते गर्लफ्रेंड को गोल्ड रिंग, देखें यूनिक डिजाइन्स, यादगार बन जाएगा दिन

Tags

Share this story