Gold Necklace: शादी के समय शॉपिंग करते समय हमें ऐसी ज्वेलरी चुननी चाहिए जो कई तरह के ऑउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाए। ऑउटफिट के बाद बारी आती है सही तरह की ज्वेलरी चुनने की, जो आसानी से आपके लुक के साथ मैच ही जाए। वहीं बार हम किस तरह की ज्वेलरी खरीदें और स्टाइल करें। इस बात को लेकर काफी कंफ्यूज भी जाते हैं। इसलिए आज हम आपको दिखाने वाले हैं शादी से पहले आपको किस तरह के नेकलेस के डिजाइंस खरीदने चाहिए, जो लगभग आपकी हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो जाएँ और आपके लुक में चार चांद लगा दें।
डायमंड सेट

डायमंड देखने में बेहद क्लासी नजर आता है। साथ ही इस तरह का डिजाइन आप अपने हिसाब से भरी या हल्का बनवा सकती हैं। खासकर साड़ी के साथ इस तरह का ज्वेलरी सेट काफी पसंद किया जाता है। वहीं आप चाहे तो मैचिंग ब्रेसलेट भी बनवा सकती हैं। साथ ही इसमें आप चाहे तो अपने अनुसार कलरफुल स्टोन लगवा कर इसे यूनीक लुक दे सकती हैं।
पेंडेंट सेट

इस तरह का नेकपीस आप किसी भी तरह की आउटफिट के साथ कैरी कर सकती हैं। बता दें कि शादी के बाद आप इस तरह के ज्वेलरी सेट को रोजाना के लिए भी आसानी से कैरी कर सकती हैं।
जानिए आज के सोने के भाव
आज सोने और चांदी के भाव में गिरावट देखने को मिली है। सोने (Gold) की कीमत जहां 53 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार चल रही हैं। वहीं, चांदी के दाम 66 हजार रुपए प्रति किलोग्राम हैं। 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने की कीमत जहां 54150 रुपए है। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) का भाव 64000 रुपए के आसपास है।
ये भी पढ़ें- Home Remedies for Runny Nose: ठंड में समंदर की तरह बह रही नाक से आ गए हैं तंग? तुरंत राहत पहुंचाएंगे ये घरेलू उपाय