उत्तराखंड में प्लास्टिक कैरीबैग पर त्रिवेंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध, जारी हुई गाइडलाइंस

 
उत्तराखंड में प्लास्टिक कैरीबैग पर त्रिवेंद्र सरकार ने लगाया प्रतिबंध, जारी हुई गाइडलाइंस

उत्तराखंड सरकार ने बड़ा फैसला किया है. प्रदेश में अब हर तरह के प्लास्टिक कैरी बैग पूर्णत: बैन कर दिए गए हैं. शनिवार से इनका उपयोग करने वालों पर जुर्माना लगेगा. प्रमुख सचिव वन एवं पर्यावरण आनंद वर्द्धन ने इसके आदेश कर दिए हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गए. प्रमुख सचिव की ओर से किए गए आदेश में कहा गया है कि किसी भी साइज़ के प्लास्टिक कैरी बैग पूरी तरह से प्रतिबंधित होंगे.

यानी आप किसी भी मोटाई के प्लास्टिक से बने बैग अब प्रयोग नहीं कर सकेंगे, जबकि अब तक केवल 50 माइक्रोन से नीचे के प्लास्टिक के बैग प्रतिबंधित थे. लेकिन शनिवार से हर तरह के प्लास्टिक कैरी बैग का उपयोग गैर कानूनी हो जाएगा.  इसके साथ ही किसी भी रंग या साइज के नान वोवन पॉली प्रोपाइलिन बैग भी इस्तेमाल नहीं किए जा सकेंगे. इसके अलावा रेस्टोरेंट, ढाबे या होटल से प्लास्टिक या थर्माकोल के बैग या डिब्बे में पका हुआ खाना लाना भी पूरी तरह से बैन कर दिया गया है. अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसको जुर्माना देना पड़ेगा. वहीं किसी शादी, पार्टी या घर में थर्माकोल, प्लास्टिक या अन्य तरह के वन टाइम यूज बर्तन, कटलरी सेट, जूस स्ट्रा प्रयोग करना भी प्रतिबंधित कर दिया गया है. इसके इस्तेमाल पर भी जुर्माना लगेगा.

WhatsApp Group Join Now

बायोमेडिकल या सॉलिड वेस्ट के लिए छूट

आदेश के अनुसार बायो कंपोस्टेबल या 50 माइक्रोन से ज्यादा मोटे प्लास्टिक बैग बायोमेडिकल वेस्ट और अन्य तरह के खतरनाक वेस्ट को रखने या ले जाने के लिए इस्तेमाल हो सकेंगे. इस पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा, क्येांकि ये उस वेस्ट को प्रकृति से दूर रखने में सहायक होगा.

किस पर कितना जुर्माना

  • उत्पादनकर्ता-पांच लाख रुपये
  • परिवहनकर्ता-दो लाख रुपये
  • खुदरा विक्रेता, क्रेता-एक लाख रुपये
  • व्यक्तिगत उपयोग-सौ रुपये
  • (नोट : दूसरी बार पकड़े जाने पर जुर्माना राशि दोगुनी हो जाएगी।)

छह माह में उत्पादन होगा बंद

प्रदेश में जहां प्लास्टिक,थर्माकोल व नान वोवन प्रोपइलिन आदि का इस्तेमाल बैन कर दिया गया है, वहीं इनका उत्पादन भी बंद किया जाएगा. आदेश अनुसार इन सभी प्रकार की वस्तुओं का उत्पादन करने वाली कंपनियों को छह माह के भीतर उत्पादन बंद करना होगा. इसके बाद सरकार की ओर से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. 

ये ये भी पढ़े : ज़हरीली हवा में सांस ले रहे भारत के ये बड़े शहर, देखें लिस्ट

Tags

Share this story