comscore
Saturday, March 25, 2023
- विज्ञापन -
Homeलाइफस्टाइलHair Care Tips: इन 5 नेचुरल तरीकों से पाएं घने और मोटे बाल, जानें आसान घरेलू उपाय

Hair Care Tips: इन 5 नेचुरल तरीकों से पाएं घने और मोटे बाल, जानें आसान घरेलू उपाय

Published Date:

Hair Care Tips: आजकल लोगों में बालों से जुड़ी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना होता है।  घने बालों की इच्छा को मन में दबाए रखने के बजाय अगर कुछ आम बातों पर ध्यान दिया जाए तो बालों को घना और मुलायम बनाने में मदद मिलती है। कुछ ऐसे ही टिप्स दिए गए हैं जिनसे आपको समझ आएगा कि बालों पर कब कौनसे और किस तरह के प्रोडक्ट्स लगाने चाहिए और कुछ बेसिक बातों को ध्यान में रखकर किस तरह बालों की देखरेख की जाए।

  1. स्कैल्प पर दें ध्यान

बालों को घना बनाने के लिए स्कैल्प पर सही तरह से ध्यान देने की बेहद जरूरत होती है. स्कैल्प को आप जितना अच्छी तरह से साफ करेंगे उतने ही बेहतर आपके बाल बनेंगे. अगर आपको बालों में बिल्ड-अप नजर आए या फिर डैंड्रफ  जमा हुआ दिखे तो हफ्ते में 3 से 4 बार हेयर वॉश करें।

2 ऐसे करें शैंपू

बालों के लिए सही शैंपू का चुनाव भी जरूरी होती है. ऐसे शैंपू को चुनें जो स्कैल्प को साफ करे और बालों को दबाने की कोशिश ना करे. साथ ही शैंपू (Shampoo) लगाकर बालों पर ज्यादा जोर से ना घिसे. इससे बाल टूटने लगते हैं और रगड़ खाने पर रूखे-सूखे भी हो जाते हैं।

3.बार-बार ना लगाएं हाथ

आपने शायद यह नोटिस ना किया हो लेकिन बालों पर बार-बार हाथ फेरने पर बाल ग्रीसी होने लगते हैं। इससे बालों में तेल आने लगता है और सुबह धोए हुए बाल भी दोपहर तक चिपचिपे नजर आने लगते हैं

4.सेब का सिरका आ सकता है काम

नहाने वाले मग्गे में पानी भरकर उसमें 2 चम्मच सेब का सिरका डालें. इस पानी से बालों को धोने पर स्कैल्प की सफाई होती है, बालों में वॉल्यूम आता है और बाल घने नजर आ सकते हैं।

5 ज्यादा देर तक ना पहने टोपी 


सर्दियों में ऊनी टोपी तो गर्मियों में धूप से बचने के लिए अक्सर लोग हैट पहन लेते हैं। लेकिन, हैट जरूरत से ज्यादा देर पहने रखने पर स्कैल्प को गंदा कर सकती है। हैट से सिर पर आने वाला पसीना दबा ही रह जाता है जिससे बिल्ड-अप, डैंड्रफ, चिपचिपाहट और क्लोग्ड पोर्स की दिक्कत होती है।

ये भी पढ़ें: Hair Care Tips: सफेद बालों से न हों परेशान, एक देसी उपाय से बदल जाएगा आपका लुक, बस कर लें ये काम

Shrikant Soni
Shrikant Sonihttp://hindi.thevocalnews.com
श्रीकांत सोनी, The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub-Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि बिज़नेस और लाइफस्टाइल में है और इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MSU से की है
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

DA Hike: मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, DA चार फीसदी बढ़ाया! 47 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले बल्ले

Dearness Allowance: केंद्रीय मंत्रिमंडल ने  केंद्र को महंगाई भत्तेकी...

Samsung Galaxy F14: 6,000mAh बैटरी के साथ सैमसंग ने लॉन्च किया गैलक्सी एफ14, जानें कीमत

Samsung Galaxy F14: सैमसंग ने अपना लेटेस्ट सैमसंग गैलेक्सी...