Hair Care Tips: बाल न बढ़ने से हैं परेशान? इस हेयर मास्क से घना हो जाएगा सिर

 
Hair Care Tips: बाल न बढ़ने से हैं परेशान? इस हेयर मास्क से घना हो जाएगा सिर

Hair Mask For Long Hair: आजकल लोगों के बाल से जुड़ीं दिक्कतें खूब होने लगी है। हर कोई घने और खूबसूरत बाल चाहता है। लेकिन कई लोगों का यह सपना पूरा नहीं हो पाता है ऐसा इसलिए क्योंकि आजकल भागदौड़ भरी लाइफ में लोग अपने खानपान पर ध्यान नहीं दे पाते हैं। जिसकी वजह से बाल कमजोर और पतले होने लगते हैं। अगर आप बालों के न बढने और पतले होनेसे परेशान हैं तो आपको घरेलू हेयर मास्क ट्राई करने चाहिए। आइए आपको बताते हैं।

बालों की हेयर ग्रोथ बढ़ाने के लिए लगाएं ये हेयर मास्क

आंवला और शिकाकाई का मास्क

अगर आप बालों को लंबा और घना बनाना चाहते हैं तो आप बालों पर आंवला और शिकाकाई हेयर मास्क लगा सकते हैं। आंवला और शिकाकाई स्कैल्प में कोलेजन बूस्ट करता है। इस हेयर मास्क को लगाने से बाल तेजी से बढ़ते हैं। बता दें शिकाकाई में एंटीऑक्सीडेंट्स गुण होते हैं जो फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। इस पैक को लगाने के लिए 2 चम्मच आंवला पाउडर लें। अब इसमें 2 चम्मच शिकाकाई पाउडर और पानी डालें और इसे अपने बालों पर लगाएं और 40 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद अब बालों को साफ पानी से धो लें. ऐसा करने से आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होगी। दही का हेयर मास्क लगाएं
दही हेयर मास्क लगाने से भी आपके बाल लंबे और घन बन सकते हैं. इसके लिए आप दही में नींबू का रस मिलाएं। अब इसे अपने बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें. ऐसा करने से आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होगी और बालों की शाइन भी बढ़ेगी। इतना ही नहीं ये हेयर मास्क लगाने से बालों का झड़ना भी रुकता है।

WhatsApp Group Join Now

दही का हेयर मास्क लगाएं


दही हेयर मास्क लगाने से भी आपके बाल लंबे और घन बन सकते हैं. इसके लिए आप दही में नींबू का रस मिलाएं। अब इसे अपने बालों पर लगाएं और 30 मिनट बाद धो लें. ऐसा करने से आपके बालों की ग्रोथ अच्छी होगी और बालों की शाइन भी बढ़ेगी। इतना ही नहीं ये हेयर मास्क लगाने से बालों का झड़ना भी रुकता है।

ये भी पढ़ें- Weight Loss Tips: वजन कम करने के लिए फॉलो करें रहे हैं फैड डाइट, तो जान लें इसके नुकसान

Tags

Share this story