Hair Care Tips: इन 5 टिप्स को अपना करें देखें, 15 दिन में बद हो सकते हैं बाल झड़ना

White Hair

source: wikimedia

Hair Care Tips: बालों का झड़ना एक सामान्य समस्या है जिससे अनेक लोग गुजरते हैं। कई बार बाल जरूरत से ज्यादा झड़ने लगते हैं और महसूस होता है कि कुछ और दिन यही हाल रहा तो सिर के खाली नजर आने की नौबत आ जाएगी. ऐसे में झड़ते बालों (Hair Fall) की समस्या दूर करना बेहद जरूरी हो जाता है. कुछ आसान टिप्स हैं जिन्हें फॉलो किया जाए तो बालों का झड़ना रुक सकता है. आपको इन्हें अपनाने में ज्यादा जद्दोजहद भी नहीं करनी पड़ेगी और इन आदतों को आप अपनी जीवनशैली का हिस्सा भी बना सकते हैं।

बालों का झड़ना रोकने के टिप्स | Tips To Stop Hair Fall

1.डाइट हो ऐसी

अपनी डाइट में प्रोटीन और विटामिन ए, बी, सी, डी और ई को शामिल करिए. साथ ही आयरन और जिंक के स्त्रोतों को भी खाना शुरू कर दीजिए. इन पोषक तत्वों की कमी भी बालों के झड़ने का कारण बनती है।

2.चुनें सही शैंपू 


शैंपू ट्रेंड के हिसाब से नहीं बल्कि बालों की जरूरत के हिसाब से चुनें जाते हैं। बालों के लिए क्या सही है और क्या नहीं यह जानना जरूरी है. बाल ड्राई हैं, ऑयली हैं, फ्रिजी हैं या फिर स्कैल्प पर गंदगी जमी है यह देखकर ही शैंपू का चुनाव करें।

3.डैंड्रफ से पाएं छुटकारा 


डैंड्रफ भी बाल झड़ने का कारण बन सकता है। ऐसे में डैंड्रफ से छुटकारा पाना आवश्यक है. आप एंटीडैंड्रफ शैंपू का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर बालों को दही से धोने पर भी डैंड्रफ दूर हो सकता है।

4.करी पत्ते का तेल 


एक कटोरी में नारियल का तेल गर्म करें और उसमें करी पत्ते डालकर काला होने तक पकाएं. जब पत्ते काले हो जाएं तो तेल को आंच से उतार लें. सिर धोने से एक घंटे पहले हल्का गर्म करके इस तेल से सिर की मालिश करें।

5. गीले बालों को झाड़ना 

कोशिश करें कि आप गीले बालों को ना झाड़ें क्योंकि इससे बालों के झड़ने की गति बढ़ती है और बाल कमजोर होकर टूटने लगते हैं। बालों के सूखने के बाद ही उनमें कंघी चलाएं।

ये भी पढ़ें- Hair Growth Tips: गंजापन दूर कर देगा सरसों का तेल, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

Exit mobile version